NEWS : स्वच्छता ही सेवा 2024, इन क्षेत्रों में पहुंचे विद्यार्थी, और हाथ में ली झाडू, फिर चलाया सफाई अभियान, नीमच के इस अग्रणी महाविद्यालय का बड़ा कदम, पढ़े खबर
स्वच्छता ही सेवा 2024, इन क्षेत्रों में पहुंचे विद्यार्थी
नीमच। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के NSS के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अनर्गत नीमच शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम जिला अस्पताल के परिसर की साफ सफाई की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी प्रसाद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के खाद्योत एवं जिला मलेरिया अधिकारी अल्पेश बारिया उपस्थित रहे।
इसके तत्पश्चात शासकीय बस स्टैंड पर साफ-सफाई का कार्य किया। इन दोनों गतिविधियों के दौरान इस महाविद्यालय के NSS के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सफाई कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉक्टर प्रभावती भावसार, डॉक्टर असरार उल्ला अंसारी, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार परिवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राकेश कुमार कस्वां उपस्थित रहे।