NEWS: नींव खोदने की बात पर विवाद, फिर की जमकर मारपीट, शिकायत पर मनासा पुलिस का एक्शन, जानलेवा हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नींव खोदने की बात पर विवाद, फिर की जमकर मारपीट, शिकायत पर मनासा पुलिस का एक्शन, जानलेवा हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिह कनेश व प्रभारी अअपु राकेश कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी के. एल. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास मामले में फरार पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि दिनांक 09.05.2022 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि आरोपीगण ज्ञानसिंह पिता जस्सा बंजारा, लक्ष्मण पिता जस्सा बंजारा, कैलाश पिता जस्सा बंजारा, कम्पोटर उर्फ मांगीलाल पिता जस्सा बंजारा, नैना उर्फ नेनसिह पिता हजारी बंजारा, सुरजमल पिता हजारी बंजारा निवासियान सुण्डी ने फरियादी पक्ष के साथ नींव खोदने की बात को लेकर अश£ील गाली गलोच कर जान से मारने की नियत से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 234/2022 धारा 323, 294, 307, 336, 506, 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना मनासा की टीम द्वारा फरार आरोपीगण ज्ञानसिंह पिता जस्सा बंजारा उम्र 45 साल, लक्ष्मण पिता जस्सा बंजारा उम्र 42 साल, कैलाश पिता जस्सा बंजारा उम्र 40 साल, कम्पोटर उर्फ मांगीलाल पिता जस्सा बंजारा उम्र 35 साल, नैना उर्फ नेनसिंह पिता हजारी बंजारा उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम सुण्डी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वहीं प्रकरण शेष फरार आरोपी सुरजमल पिता हजारी बंजारा निवासी ग्राम सुण्डी की तलाश जारी है।
उक्त सराहनीय सउनि. भोपाल सिंह सिसोदिया, सउनि. आनंद निषाद, आर. अनिल धनगर, अनिल धाकड़, जितेन्द्र जाटव एवं सैनिक घनश्याम राठोर द्वारा की गई।