NEWS: अनंत चतुर्दर्शी, चीताखेड़ा में निकले भव्य चल समारोह, भक्तों ने बप्पा को दी विदाई, ये रहें आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर
अनंत चतुर्दर्शी, चीताखेड़ा में निकले भव्य चल समारोह, भक्तों ने बप्पा को दी विदाई, ये रहें आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर
चीताखेड़ा। देशभर सहित नीमच जिले के चीता खेड़ा अंचल में पिछले 10 दिनों से चल रही गणेशोत्सव उत्सव की धूम शनिवार को बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन साथ थम गई। 10 दिनों तक बप्पा की खूब सेवा की भक्तों ने रोज भोग लगाया ढोल धमाकों के साथ सुबह शाम आरती की, 10 दिन कैसे निकल गए बप्पा के साथ लोगों को मालूम ही नहीं पड़ी। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को चीताखेड़ा के माली समाज के राजा की भव्य विसर्जन यात्रा निकली। 2 वर्ष बाद बीना पाबंदियों के साथ निकली विसर्जन यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।
शनिवार सुबह सभी पंडालों में गणपति बप्पा का अभिषेक व हवन किया गया, इसी के साथ बप्पा के विसर्जन की तैयारियां प्रारंभ हुई सभी पंडालों में विराजित बप्पा की आकर्षक प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और उन्हें वाहन में विराजित कर डीजे ढोल धमाकों के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया।
आरती करने के पश्चात बप्पा के भक्त अपने-अपने साधनों से विसर्जन के लिए चल समारोह के रूप में निकले ढोल व डीजे के साथ फूल गुलाल उड़ाते भक्तों का करवा पूरे दिन सड़कों पर दिखाई दिया। विसर्जन स्थलों पर भी पुलिस व प्रशासन के इंतजाम कड़े रहे। जिस मार्ग से भव्य विसर्जन समारोह निकला। उस मार्ग में जगह-जगह धार्मिक प्रवृत्ति के समाजसेवी सद्भावना मंच के फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया तथा कई जगह पर सामाजिक संगठनों द्वारा द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई।
विसर्जन समारोह में शिव मंदिर माली मोहल्ले से माली समाज द्वारा इस बार 40 वा गणेश उत्सव के दौरान बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन चल समारोह प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ किया गया, जो बजरंग मंदिर, शैख मोहल्ला, माणक चौक, नीम चौक, जैन गली, चांदनी चौक, बस स्टैंड, चेनपुरा चौराहा, राजीव कॉलोनी से परिभ्रमण करते हुए जीरन मार्ग पर हांजिक वाली नदी पर प्रतिमा का विसर्जन हेतु दोपहर 2:00 बजे पहुंचे जहां पर बप्पा के भक्तों द्वारा विशेष आरती, पूजा अर्चना कर उन्हें अपने धाम हेतु बप्पा को विसर्जित किया।
विसर्जन चल समारोह के दौरान नीम चौक में अंजुमन कमेटी के सदर सलाउद्दीन शैख, सेक्रेटरी अजीज मोहम्मद शेख, हैदरी अखाड़ा के उस्ताद रजाक शेख, लियाकत शैख, सिराज शाह एवं सद्भावना मंच के वरिष्ठ आनंद मांगरिया, मुकेश माली द्वारा व्यामशाला के उस्ताद नंदराम माली, रमेश माली, कैलाश चंद पेंटर, रमेश माली, पूर्व सरपंच रतन लाल माली, कारुलाल माली कुछ अपना बनवा कर फूल मालाओं से सम्मान किया गया।