BIG NEWS: पहले दूकान का ताला चटकाया, फिर गायब की बेशकीमती सामग्री, FIR के बाद दलौदा पुलिस की कार्यवाही, 24 घंटों में अनिल और राजेंद्र गिरफ्तार, पढ़े खबर
पहले दूकान का ताला चटकाया, फिर गायब की बेशकीमती सामग्री, FIR के बाद दलौदा पुलिस की कार्यवाही, 24 घंटों में अनिल और राजेंद्र गिरफ्तार, पढ़े खबर
मंदसौर। जिला मंदसौर मे संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी अनुराग सुजानिया पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना पुलिस द्वारा नकबजनी की घटना का महज 24 घण्टे में खुलासा करते हुए, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार दिनाकं 6 जून को फरियादी श्यामलाल पिता दशरथ पंवार (42) द्वारा थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि, दलौदा में हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे स्थित उसका पशुआहार केद्र है, जो दिनांक 4 जून को फरियादी शाम को 5 बजे बंद कर घर चला गया। अगले दिन रविवार होने के कारण दिनांक 6 जून को कर्मचारी दुकान को खोलने पशुआहार केंद्र के वहा पहुंचे, तो केंद्र के दरवाजे का ताला टुटा हुआ दिखा, और केंद्र के अंदर पैकिंग किये गये 7 कट्टे पशु आहार को चोरी कर ले गया।
उक्त रिपोर्ट पर थाने में धारा 380, 457 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया। अनुसंधान के दौरान माल-मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया। टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी अनिल पिता इंदरमल सुथार (32) निवासी मोरखेड़ा को गिरफ्तार किया, और पुछताछ की गई, तो बताया कि, उसने अपने साथी राजेंद्र उर्फ कालु पिता नाथुराम तैली (40) निवासी सोनी कालोनी दलौदा के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर चोरी हुए 7 कट्टे पशु आहार के जप्त किये, और आरोपी को न्यायालय पेश किया।
सराहनिय कार्यः
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार, सउनि नरेंद्र मकवाना, के.एल यादव, प्रआर जितेंद्र सिंह, मुकेश भदौरिया, रशीद पठान, आरक्षक उमंग शर्मा, भुपेंद्र शिकारी, सुनिल, राजेस गढवाल, राजपाल सिंह, नवनीत उपाध्याय और लंकेश चौहान का योगदान सराहनीय रहा।