NEWS : जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे रामपुरा क्षेत्र में, आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, मॉक ड्रिल भी देखी, रहवासियों को दिया ये आश्वासन, पढ़े रुपेश सारू की खबर

जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे रामपुरा क्षेत्र में

NEWS : जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे रामपुरा क्षेत्र में, आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा, मॉक ड्रिल भी देखी, रहवासियों को दिया ये आश्वासन, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। आगामी दिनों में मानसून के दौरान अति वर्षा एवं बाढ़ तथा आपदा प्रबंधन की तैयारियों का नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओं और एडीएम लक्ष्मी गामड सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बुधवार को रामपुरा क्षेत्र स्थित गांधी सागर जलाशय किनारे पहुंचे। जहां अधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन द्वारा की गई माॅक ड्रिल का जायजा लिया। 

इस दौरान रामपुरा रिंगवाल चंबल नदी के किनारे सुबह 11:30 बजे जिला होमगार्ड की टीम द्वारा बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में उपयोग की जाने वाली बाढ़ राहत सामग्री की प्रदर्शनी लगाई, साथ ही बाढ़ एवं आपदा से ग्रामीणों को बचाव के लिए उपकरण तैयार करने के बारे में बताया। साथ ही समस्या से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर डेमो किया गया। 

यहां जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने कहां कि, बारिश के चलते क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना ना हो। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। आज बाढ़ आपदा राहत कार्य के तहत मार्क ड्रिल का आयोजन किया। कलेक्टर जैन ने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियो से भी आग्रह किया कि, बारिश के चलते किसी भी समस्या के बारे में तुरंत आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को सूचना देवें, ताकि टीम तुरंत ही घटना को रोक सके। 

जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहां कि, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है, और आपदा प्रबंधन टीम के साथ पुलिस सेना ने भी पूरा प्रशिक्षण कर लिया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया एवं क्षेत्र की पंचायतों को पुस्तिका का वितरण किया। 

मार्क डील आयोजन में अपर कलेक्टर, लक्ष्मी डामोर, जिला पंचायत सी.ई.ओ. गुरु प्रसाद, मनासा एस.डी.एम. पवन बारिया, एसडीओपी विमलेश उइके, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट युवराज सिंह चौहान, जल संसाधन विभाग के रामगोपाल पाटीदार, रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम, थाना प्रभारी विकास पटेल, सीएमओ के.एल. सूर्यवंशी, सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।