NEWS : शासकीय महाविद्यालय जीरन में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न, प्रवेशोत्सव भी मनाया, तिलक लगाकर किया इनका स्वागत, पढ़े खबर
शासकीय महाविद्यालय जीरन में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न
नीमच। प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रामधन मीणा डॉ. गीता पटेल एवम् डॉ.भावना नागर ने संयुक्त रूप से बताया कि, प्रथम दिवस 1 जुलाई को स्वागत एवं अभिमुखीकरण के तहत कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सर्वप्रथम नवप्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
तत्पश्चात समस्त संकाय सदस्यों का नवआगंतुक छात्र-छात्राओं से परिचय कराया। दूसरे दिन 2 जुलाई को शैक्षणिक अभिविन्यास के तहत शैक्षणिक विनियम और दिशा निर्देश, विभागों और पाठ्यक्रम का परिचय प्रयोगशालाओं एवं कार्यशालाओं के साथ-साथ डिजिटल संसाधनों का अवलोकन, पुस्तकालय भ्रमण कैरियर परामर्श एवं पाठ्यक्रम से रूबरू कराया।
तीसरे दिन 03 जुलाई को विद्यार्थी जीवन और सहायता प्रणाली सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के तहत परिचय और मार्गदर्शन के तहत सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सेवा अभिविन्यास, पूर्व छात्रों से परिचय एवं खेल एवं फिटनेस गतिविधियां संपन्न कराते हुए दीक्षारंभ कार्यक्रम का कॉलेज प्राचार्य के साथ अहाते में एक आभाचित्र लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम से कार्यक्रम के अंत तक समस्त महाविद्यालयीन शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने दी।