NEWS : विहिप का नया प्रकल्प शुरू,अब नीमच जिला अस्पताल में ये निशुल्क सुविधा,जो मरीज व् परिजनों को देंगे बड़ी राहत,पढ़े ये खबर
विहिप का नया प्रकल्प शुरू,अब नीमच जिला अस्पताल में ये निशुल्क सुविधा,जो मरीज व् परिजनों को देंगे बड़ी राहत
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में बीमार मरीजों की सेवार्थ हेतु विश्व हिंदू परिषद सेवा- विभाग के माध्यम से मानव सेवा की कड़ी में निःशुल्क दूध गर्म, बिस्किट एवं अन्य सेवाओं के लिये रोजाना किए जाने वाले सेवा प्रकल्प के लिए स्टॉल का श्री गणेश किया जिसमें कई मरिजो व परिजनों को दूध गर्म करके आज दिया गया। बीते कल प्रात 7 बजे बजे राम दरबार व भारतमाता की तस्वीर पर माल्याअर्पण कर सुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के निर्मलदेव नरेला-प्रांत अर्चक पुरोहित, अनुपाल सिंह झाला-विभाग मंत्री, सत्यनारायण पाटीदार-विभाग सेवा प्रमुख, मनीष सुराणा जिला अध्यक्ष, लक्ष्मण राठौर जिला मंत्री, कैलाश मालवीय-जिला सहमंत्री, टिमु खुआर जिला सत्संग प्रमुख, रविंद्र सिहल-जिला सेवा प्रमुख, रामावतार शर्मा-जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख, पवन जैसवार प्रखण्ड सह संयोजक, संजय चौरसिया प्रखण्ड सेवा प्रमुख सहित अनुराग बंसल, अजय सिंह कछावा, शेलेन्द्र गर्ग, बल्लू गौरम्बा, बंटी पामेचा, बंटी शर्मा एवं कई अन्य नीमच के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। आयोजन समिति की ओर से उपस्थित समाज सेवियो का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। अंतिम कड़ी में प्रखण्ड सेवा प्रमुख संजय चौरसिया ने आभार माना।
इस संदर्भ में जानकारी प्रेषित करते हुए जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर ने बताया कि किसी भी महानुभाव को किसी विशेष तिथि, जैसे जन्मदिवस या अन्य आयोजन में इस प्रकल्प के माध्यम से मानवसेवा करनी या सहयोग करना हो, तो विश्व हिंदू परिषद नीमच जिला कोषाध्यक्ष- नन्दकिशोर रत्नावत से 9425417067, विभाग सेवा प्रमुख सत्यनारायण पाटीदार से 9827507322 जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र जी सिंहल से 9425187888 या प्रखंड सेवा प्रमुख संजय चौरसिया से 9907394449 पर संपर्क किया जा सकता है ।