BIG NEWS : एक ही समाज की दो नाबालिगों का अपहरण, गांव को लोग हुए भयभीत, वायडी नगर थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, फिर यहां से बालिकाओं को किया दस्तयाब, पढ़े खबर
एक ही समाज की दो नाबालिगों का अपहरण

मंदसौर। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी नाबालिक बालक / बालिकाओं को खोजने हेतु प्रदेश के सभी जिलों मे अभियान संचालित किया जा रहा है, उक्त तारतम्य मे एसपी अभिषेक आनंद के द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। जिसके पालन मे कार्यवाही करते एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा उनि. विनय बुंदेला इन्चार्ज थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे 02 नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया।
दिनांक 02.06.2025 को 02 पृथक-पृथक सूचनाकर्ता भागीरथ पिता नंदराम गुर्जर व मदनलाल पिता पन्नालाल गुर्जर दोनो निवासी ढिकोला मन्दसौर ने अपनी-अपनी नाबालिग बालिकाओ के अपहरण होने की सूचना थाने पर दी, जिस पर से थाना वायडी नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 235/2025 तथा 236/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। एक साथ एक ही समाज की 02 बालिकाओ का अपहरण होना एक संदेहास्पद घटना थी, जिससे गाँव के सभी लोग भयभीत थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण भी परिजनो से रूबरू होकर थाना प्रभारी इन्चार्ज उनि विनय बुंदेला के द्वारा थाना स्तर पर उनि कपिल सौराष्ट्रीय व हरिकिशन चौधरी के नेतृत्व मे 02 टीमो का गठन किया। टीमो के द्वारा तकनीकी माध्यम एवं सायबर सेल की मदद से बालिकाओ को खोजने का कार्य प्रारंभ किया। एक टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कन्ट्रोल रूम आदि जगहो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो को खंगाला तथा मिली जानकारी अनुसार द्वितीय टीम को जिला उज्जैन बालिकाओ की तलाश हेतु रवाना किया। वरिष्ठ अधिकारीगण का लगातार कुशल मार्गदर्शन, पुलिस एवं आम जन की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही से दोनो नाबालिग बालिकाओ को उज्जैन से सकुशल दस्तयाब किया तथा परिजनो के सुपूर्द किया। बालिकाओ की सकुशल दस्तयाबी से परिजनो के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगणो का आभार व्यक्त किया।
सराहनिय कार्य-
थाना प्रभारी इन्चार्ज उनि विनय बुंदेला, उनि कपिल सौराष्ट्रीय, उनि हरिकिशन चौधरी, सउनि पीसी चौहान, आर लक्ष्मण भाटी, मआर आरती राठौर एवं थाना वायडी नगर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।