BIG NEWS : पिपलियामंडी की जैन गली,जहां दिनदहाड़े ऐसी चोरी,की उड़ गए घर मालिक के होश,इलाके में फैली सनसनी,पुलिस जुटी अब जाँच में,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी की जैन गली,जहां दिनदहाड़े ऐसी चोरी,की उड़ गए घर मालिक के होश

BIG NEWS : पिपलियामंडी की जैन गली,जहां दिनदहाड़े ऐसी चोरी,की उड़ गए घर मालिक के होश,इलाके में फैली सनसनी,पुलिस जुटी अब जाँच में,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट - नरेंद्र राठौर  
पिपलियामंडी / नगर के जैन मंदिर की गली में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी सी फेल गई,जिसे लेकर अब पुलिस अपनी जाँच पड़ताल में जुटी हुई है,

मिली जानकारी के अनुसार जैन मंदिर गली वार्ड 15 में जीण मैदान के पास चोरो ने अखबार खान पिता इलियाज खान के घर को निशाना बनाते हुए पहले घर का ताला तोडा ओर फिर अंदर रखी एक सेफ का लॉक तोड़ते हुए उसमे रखे सोने की एक जोड़ जमकी, एक जोड़ पायजेब, बच्ची के पायजेब , 15 हजार रुपए नगद, एक नाक का लोग, हाथ के कड़े, ले उड़े,जब इसकी जानकारी घरवालों को लगी तो उनके तो होश ही उड़ गए ओर फिर पुलिस को इसकी सुचना दी गई,