BIG BREAKING: आधी रात में चोरों का कारनामा, पीड़ित की शिकायत पर रतनगढ़ पुलिस ने दी राजस्थान में दबिश,बाल अपचारी सहित 2 गिरफ्तार तो गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश,क्या हैं पूरा मामला पढ़े खबर
आधी रात में चोरों का कारनामा, पीड़ित की शिकायत पर रतनगढ़ पुलिस ने दी राजस्थान में दबिश,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधों में बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद सुश्री नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे की टीम द्वारा एक दिन पूर्व ग्राम उमर से चोरी गया ट्रेक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.12.2023 को फरियादी श्यामलाल बंजारा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा चोकी डीकेन ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 22 एवं 23.12.2023 की दरमियानी रात को ग्राम उमर स्थित वेल्डिंग की दुकान की गली में खडा उसका लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर नम्बर एमपी 44 जेडए 7536 को ग्राम उमर से कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 236/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान माल मुलजिम की पतारसी कर भीलवाडा (राजस्थान) के पास ग्राम बन का खेडा फोरलाईन पर से आरोपी शिवराज नाथ पिता लादुनाथ योगी उम्र 20 साल निवासी ग्राम होडा धाकडों का मोहल्ला थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा (राजस्थान) एवं उसके एक अन्य साथी अपचारी बालक के संयुक्त कब्जे से प्रकरण में चोरी गया लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर कीमति 6,00,000 रुपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता मिली है। उपरोक्त आरोपी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रकरण में सहआरोपी नरेश रेगर निवासी भीलवाडा (राजस्थान) एवं धनराज मीणा निवासी ग्राम मालका कुआ, श्यामपुरा थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा (राजस्थान) की तलाश की जा रही है, दोनो आरोपीयों के मिलने पर वाहन चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एंव उनकी टीम उप निरीक्षक भगवतसिंह एवं अन्य पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।