NEWS : नीमच में मिनी मैराथन संपन्न, छोटा हो या बड़ा, जज्बा ऐसा की... हर किसी ने लगाई दौड़, इन्होंने मारी बाजी, तो नारी शक्ति भी नहीं रही पीछे, पढ़े खबर
नीमच में मिनी मैराथन संपन्न
नीमच : एक्य एकेडमी द्वारा 6th मिनी मैराथन आयोजन में 6 साल के बच्चो से लेकर 75 साल तक के धावक का जज्बा देखने को मिला। आज सुबह 7.30 बजे आर आई विक्रम सिंह भदौरिया , सूबेदार जय प्रकाश एवं नायक सूबेदार जयराम बड़क एवं प्रतिष्टित व्यवसायी एवं स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स मोटिवेटर राकेश कोठारी एवं स्विमिंग मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने माँ सरस्वती पर माल्या अर्पण एवं द्वीप प्रजलन कर मैराथन का शुभारंभ किया। एक्य एकेडमी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 25 दिसंबर को एक्य मैराथन 6 किलोमीटर दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, दौड़ को दो वर्गों में सीनियर एवं जूनियर मैं रखा गया एवं बालक और बालिकाओं को उपहार प्रदान किए गए, कूल 12 उपहार प्रदान किए गए सीनियर बॉयज में प्रथम पुरस्कार उज्जवल वर्मा द्वितीय पुरस्कार राहुल धनगर तृतीय पुरस्कार सोनू मालवीय को प्राप्त हुए।
सीनियर गर्ल्स में प्रथम पुरस्कार पायल द्वितीय पुरस्कार अनीता शर्मा एवं तृतीय पुरस्कार कीर्ति चरण को प्राप्त हुए। जूनियर ब्वॉयज में प्रथम पुरस्कार नयन राठौर द्वितीय पुरस्कार आरव शर्मा एवं तृतीय पुरस्कार गर्व गंगवानी को प्राप्त हुए। जूनियर गर्ल्स में प्रथम पुरस्कार जितिका यादव द्वितीय पुरस्कार अश्मि कटारिया एवं तृतीय पुरस्कार सुनिधि वजुलकर को प्राप्त हुए।
ऐक्य अकैडमी प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास के लिए तीन गतिविधियां करता है जिसमें ट्रैकिंग नुक्कड़ नाटक एवं मैराथन शामिल है। यह गतिविधियां 2016 से प्रतिवर्ष चल रही है। यह जानकारी एक्य अकादमी के संस्थापक धीरेंद्र गहलोत द्वारा प्राप्त हुई। आर आई भदौरिया ने बताया कि फिटनेस के लिए हर व्यक्ति को ग्राउंड या खेलो से जुड़े रहना चाहिए ।