NEWS- आरोग्य भारती जिला नीमच की बैठक सम्पन्न , हुआ संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श, पढ़े खबर
आरोग्य भारती जिला नीमच की बैठक सम्पन्न
नीमच-आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष श्री अजय भटनागर एवं मालवा प्रांत प्रथमोपचार संयोजक डॉ. आशीष जोशी तथा नगर अध्यक्ष श्री पारस जैन की उपस्थिति में अन्नपूर्णा सेवा न्यास कार्यालय नीमच पर आरोग्य मित्रों द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2024 को आयोजित प्रांतीय अभ्यास वर्ग की समीक्षा करते हुए भावी कार्यक्रमों एवं संगठन विस्तार पर बैठक में विचार विमर्श हुआ।
कार्यशाला में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रशिक्षण, कार्यक्रम के दौरान सुपोषण प्रदर्शनी एवं प्रांतीय अभ्यास वर्ग की एक दिवसीय कार्यशाला के सफल एवं गरिमापूर्ण आयोजन के लिए मालवा प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन जी कछावा ने प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से नीमच जिला टोली की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना कर उत्साहवर्धन किया । आरोग्य भारती के आयामों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पर मार्गदर्शन दिया तथा सभी तहसीलों एवं गांवों में आरोग्य कार्यक्रम किए जाने एवं संगठन विस्तार हेतु प्रेरित किया।
बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों, तहसीलों, गांवों में आरोग्य प्रेरक कार्यक्रम , विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम, औषधि वितरण, महिला कार्यकर्ता आयाम, किशोरी विकास, पर्यावरण संरक्षण अंर्तगत प्लास्टिक मुक्ति, जल संरक्षण, पौधारोपण, संकल्प आरोग्य वाटिका, धन्वंतरि जयंती उत्सव, व्यसन मुक्ति, विविध आरोग्य कैम्प आयोजन आदि पर विस्तृत विमर्श हुआ।
संगठन संरचना के अंतर्गत जिला स्तर पर कमलाशंकर विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, प्रो. आशीष कुमार सोनी को सचिव एवं श्री नकुल जैन को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया । बैठक में घनश्याम कोरान्ने,मनोज महेश्वरी ,राजेश जायसवाल, विजय शर्मा ,गोवर्धन सोनगरा, नकुल जैन,पारस नागोरी,राजकुमार मालानी आशीष सोनी ,अजय भटनागर किशोर बागड़ी ,संगीता जारौली ,पुष्प लता सक्सेना, ओमप्रकाश चौधरी ,कपिल मालानी,दिनेश शर्मा एडवोकेट दिनेश शर्मा,के. डी चौधरी,राधेश्याम गोयल, घनश्याम बाफना सहित पर्यावरण प्रेमी,समाजसेवी,वैद्य ,चिकित्सक,शिक्षक,महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक स्नेहभोज के साथ सम्पन्न हुई।