BREAKING NEWS- मंदसौर जिले के इस क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय,आज दिन दहाड़े हुई तीन बाइक चोरी,गिरोह हुआ CCTV में कैद,पुलिस को अभी तक नहीं मिला कोई सुराग,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
मंदसौर जिले के इस क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय
पिपलियामंडी - नगर सहित क्षेत्र में लगातार हो रही है मोटरसाइकिल चोरी , जानकारी के अनुसार आज पिपलियामंडी विधायक प्रतिनिधि लोकेश कराड़ा की मोटरसाइकिल हिरो होंडा फेशन बाईक चोरी mp 14 mg8324 घर के बाहर महावीर गंज देवनारायण मंदिर के पीछे से चोरी हो है।
दूसरी 31 अगस्त की रात्रि में एमपी,14, NF 0665 राजाराम गुर्जर की मोटरसाइकिल फाटक मोहल्ला बैरागी टेन्ट हाऊस के सामने से चोरी हो गई है। तीसरी 27 अगस्त 2023 को नगर के गांधी चौराहे से किराना व्यापारी संतोष बंसल मामा की मोटरसाइकिल क्र. MP MS 4198 सुपर स्पलेंडर घर के बाहर से 2 चोर उठा के ले गए थे ये चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। चौथी मोटरसाइकिल गणेश पिता दुलीचंद सालवी निवाशी बरखेड़ा पंथ की Mp 14 mk 4917 स्पलेंडर लुनाहेड़ा गांव से चोरी हो गई है।
पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरों का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है लगातार हो रही चोरी है नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है।