NEWS- सिंगोली तहसीलदार पहुँचे नगर मे,हटवाया फुटपाथ से अवैध अतिक्रमण, साथ दी ये सख्त चेतावनी, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली तहसीलदार पहुँचे नगर मे

NEWS- सिंगोली तहसीलदार पहुँचे नगर मे,हटवाया फुटपाथ से अवैध अतिक्रमण, साथ दी ये सख्त  चेतावनी, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। नगर के मुख्य मार्गो पर संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले की नगरीय निकायों में दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने के खिलाफ अभियान शुरू किया है।अभियान के तहत सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने पुलिस और नगर परिषद कर्मचारियों के साथ रविवार शाम करीब 6 बजे नगर की मुख्य सड़क पर समान रखने वाले दुकानदारों और फल विक्रेताओं को सख्त लहजे में हिदायत दी है।

तहसीलदार ने दुकानदारों को उनकी दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश देते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी हैं। कहा कि यदि सोमवार को किसी भी दुकान के बाहर या फुटपाथ पर किसी भी तरह का सामान पाया जाता है और यातायात व्यवस्था बाधित होती है तो उनके खिलाफ सामान जप्त कर चलानी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को सिंगोली पहुंचे जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए थे।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेश सोनी,एसआई केपी सिंह,प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रकाश शुक्ला,नगर परिषद लेखापाल कपिल सिंह राजावत,राहुल शर्मा सहित पुलिस, राजस्व और नगर परिषद के कर्मचारीगण मौजूद थे।