NEWS : जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक व उनके पति पर रिश्वत का आरोप, इन्होंने कहां- छवि धूमिल करने का प्रयास, पढ़े खबर
जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक व उनके पति पर रिश्वत का आरोप

पिपलियामंडी। म.प्र जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक अर्चना भट्ट व उनके पति इन्द्रजीत भट्ट पर समिति पदाधिकारियों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया व इसकी शिकायत कलेक्टर, जिला समन्वयक को भी की। जबकि समन्वयक व उनके पति ने लगाए आरोप गलत बताए व उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया।
जानकारी के अनुसार, हनुमान सामाजिक सेवा समिति चिल्लोद पिपलिया, प्रीतम शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति छोटी गुडभेली, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति काल्याखेड़ी गुजरान, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रतन पिपलिया आदि समिति ने कलेक्टर को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि समन्वयक व उनके पति इन्द्रजीत ने प्रस्फुटन व नवाकुंर समितियों को ट्रांसफर फंड की मानिटरिंग के समय दबाव बनाकर 1 लाख 44 हजार रुपए लिए ली गई राशि फोन पे व अन्य माध्यम से दी गई जिसके स्कीन शॉट भी शिकायत में संलग्न है।
मामले को लेकर ब्लाक समन्वयक अर्चना भट्ट व उनके पति इन्द्रजीत भट्ट का कहना है कि यह आरोप सरासर गलत है, हमने कभी रिश्वत नही ली। कुछ लोगों द्वारा हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।