BIG NEWS : अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो थानों की टीम ने लिया एक्शन, और की अलग-अलग कार्यवाही, ट्रक और कार से मादक पदार्थ जप्त, तो ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो थानों की टीम ने लिया एक्शन, और की अलग-अलग कार्यवाही, ट्रक और कार से मादक पदार्थ जप्त, तो ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को नशे का कारोबार करने वाले सौदागरों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन में एएसपी हेमलता कुरील, एएसपी गौतम सौलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह, गरोठ एसडीओपी दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी नई आबादी वरुण तिवारी एवं थाना प्रभारी भानपुरा आर.सी डांगी के कुशल नेतृत्व में थाना नई आबादी एवं थाना भानपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी तस्करों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं अफीम बरामद करने में मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

थाना नई आबादी द्वारा एक 12 चक्का ट्रक आरजे.04.जीसी.8155 से नालछामाता फंटा के पास हाईवे रोड मंदसौर पर मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते सोयाबीन की बडी के कट्टो के नीचे छुपा कर रखे 32 खाकी रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडा कुल 646 किलो 400 ग्राम जप्त कर मौके से आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली। इसके अतिरिक्त थाना भानपुरा द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते दो आरोपी तस्करों हंसराज पिता राधेश्याम सुतार (29) निवासी-जुल्मीरोड एच.एस.कालोनी रामगंजमण्डी  जिला कोटा और शंकरलाल पिता पूरणमल सुतार (27) निवासी-टोलु का लुवारिया थाना जावदा जिला चित्तौडगढ के आधिपत्य वाली सफेद इको स्पोर्ट्स कार से मादक पदार्थ अफीम दो किलोग्राम किमती 240,000/ रूपये की बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। 

थाना नई आबादी की घटना का संक्षिप्त विवरण- 

मंदसौर पुलिस की थाना नई आबादी टीम के द्वारा दिनांक 15.05.2025 को आरोपी दुर्गा राम पिता बीरमाराम जाट (50) निवासी थाकणो कि ढाणी अकदडा थाना बायतु जिला बालोत्रा राजस्थान के कब्जे वाले एक 12 चक्का ट्रक आरजे 04 जीसी 8155 से नालछामाता फंटा के पास हाईवे रोड मंदसौर पर मुखबिर सुचना पर सोयाबीन की बडी के कट्टो के नीचे छुपा रखे  32 खाकी रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडा कुल 646 किलो 400 ग्राम जप्त की जाकर एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी दुर्गाराम जाट व फरार आरोपी गोविन्दसिंह के विरुद्द धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट व ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होने से धारा 341(2) बीएनएस के तहत कायम कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबध मे पुछताछ की जा रही है।

थाना भानपुरा की घटना का संक्षिप्त विवरण- 

दिनांक 15.05.2025 को सउनि सुनीलसिंह तोमर को  मुखबीर सुचना प्राप्त हुई  कि 02 तस्कर एक सफेद रंग की ईको स्पोर्ट कार से अवैध मादक पदार्थ अफीम गांधीसागर तरफ से लेकर भानपुरा बायपास से राजस्थान तरफ 8 लेन जाने वाले है, विश्वसनीय मुखबीर सुचना पर कार्यवाही कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी 1.हंसराज पिता राधेश्याम सुतार (29) निवासी-जुल्मीरोड एच.एस.कालोनी रामगंजमण्डी जिला कोटा और शंकरलाल पिता पूरणमल सुतार (27) निवासी-टोलु का लुवारिया थाना जावदा जिला चित्तौडगढ को अवैध मादक पदार्थ 02 किलोग्राम अफीम तथा कार सहित पकड़ा जो आरोपीगणों का कृत्य NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगणों को गिरप्तार कर थाना भानपुरा पर  धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ और जप्त माल के स्त्रोत और खपत की जानकारी के लिए समय की आवश्यकता होने से पी.आर.हेतु आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है, प्रकरण मे विवेचना जारी है। 

थाना नई आबादी गिरफ्तार आरोपी का नाम  

दुर्गा राम पिता बीरमाराम जाट (50) निवासी थाकणो कि ढाणी अकदडा थाना बायतु जिला बालोत्रा राजस्थान 

थाना भानपुरा  गिरफ्तार आरोपी का नाम  

हंसराज पिता राधेश्याम सुतार (29) निवासी-जुल्मीरोड एच.एस.कालोनी रामगंजमण्डी जिला कोटा (राज.)

शंकरलाल पिता पुरणमल सुतार (27) निवासी-टोलु का लुवारिया थाना जावदा जिला चित्तौडगढ (राज.)

थाना नई आबादी जप्त मशरूका- 

01. 32 खाकी रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडा कुल 646 किलो 400 ग्राम किमती 20,00,000 रुपये 
02. एक टाटा ट्रक 12 चक्का आरजे 04 जीसी 8155 किमती 40,00,000 रुपये,
03. सोया बडी के कट्टे किमती 1,00,000 रुपये ।

थाना भानपुरा जप्त मशरूका- 

मादक पदार्थ अफीम 02 किलोग्राम किमती 240,000/ रूपये, ईको स्पोर्ट कार सफेद रंग की किमती 7,40,000/ रुपये

पुलिस टीम थाना नई आबादी- उक्त कार्यवाही में थाना ऩई आबादी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस टीम थाना भानपुरा- उक्त सराहनीय कार्य में थाना भानपुरा पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।