NEWS : माता के भक्तों की राह हुई आसान, मंदिर में सौंपी ट्राई साइकिल और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नई सुविधा की शुरुआत, भारत विकास परिषद की जरूरतमंदों के लिए अनूठी पहल, पढ़े खबर

माता के भक्तों की राह हुई आसान

NEWS : माता के भक्तों की राह हुई आसान, मंदिर में सौंपी ट्राई साइकिल और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नई सुविधा की शुरुआत, भारत विकास परिषद की जरूरतमंदों के लिए अनूठी पहल, पढ़े खबर

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा द्वारा 29 नवंबर शनिवार को परशुराम मंदिर हॉल में लकवाग्रस्त विकलांग एवं जरूरतमंद लोगों के मंदिर दर्शनार्थ हेतु तीन व्हील चेयर आवरीमाता मंदिर, चीताखेड़ा को शाखा अध्यक्ष रवि पोरवाल, (पोरवाल हार्डवेयर), कोषाध्यक्ष संदीप दरक (असगंध वाला) एवं सदस्य आवेश सिंहल (सुरेश एंड कंपनी) के सहयोग से मंदिर पदाधिकारीयो को प्रदान की। 

साथ ही एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन शाखा सदस्य राकेश नांगलिया के दामाद अभिनव अग्रवाल एवं पुत्री नेहा अग्रवाल हैदराबाद के सौजन्य से हैदराबाद टाइटंस राउंड टेबल इंडिया के चैप्टर 303 द्वारा हैदराबाद के सुप्रसिद्ध औद्योगिक संस्थान फ्रैंकलिन टेंपलटन इंटरनेशनल सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आर्थिक सहयोग से नीमच नगर वासियों की सेवा हेतु भारत विकास परिषद शाखा नीमच को प्रेषित की। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 1 मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन उत्पन्न कर सकती है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष रवि पोरवाल ने दिया। 

कार्यक्रम को प्रांतीय संरक्षक सुनील सिहल, दानदाता राकेश नांगलिया एवं मंदिर समिति के पदाधिकारीयो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष रवि पोरवाल, सचिव पिंटू शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप दरक, सुनील सिहल, राकेश नांगलिया, मनोज माहेश्वरी, शिखर जैन, अशोक मंगल, संतोष खंडेलवाल, कमल धनोतिया, संजय डांगी, डॉक्टर मनीष चमडिया, सतीश गोयल, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, बनवारी लाल अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया एवं आभार सचिव पिंटू शर्मा ने माना। उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी, अध्यक्ष रवि पोरवाल एवं सचिव पिंटू शर्मा द्वारा दी गई।