NEWS: तैराकों के लिए GOOD NEWS !... मंगलवार से चालू होगा नीमच नपा का स्विमिंगपुल, सिर्फ इन्हें मिलेगा प्रवेश, पढ़े खबर
तैराकों के लिए GOOD NEWS !... मंगलवार से चालू होगा नीमच नपा का स्विमिंगपुल, सिर्फ इन्हें मिलेगा प्रवेश, पढ़े खबर
नीमच। नगर पालिका परिषद के स्वामित्व का पद्म तरणपुष्कर (स्विमिंगपुल) आज 26 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा। मंगलवार को शाम 6 बजे क्षेत्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल व अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में स्वीमिंगपुल में तैराकी की शुरूआत की जाएगी।
जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.पी. राय ने बताया कि, स्विमिंगपुल में सोमवार को छोड़ प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक 4 शो तथा दोपहर 3 से 7 बजे तक 4 शो चलेंगे, सोमवार को अवकाश रहेगा। महिलाओं के लिये प्रातः 6 से 7 व सायंकाल 6 से 7 बजे का समय रहेगा। स्वीमिंगपुल में सिर्फ मासिक पासधारियों को ही प्रवेश दिया जावेगा।
मासिक पास का शुल्क अवयस्क के लिये 800 रूपये तथा वयस्क के लिये 1200 रूपये रखा गया है। स्वीमिंगपुल में स्वीमिंग करने वालों को पुल के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। मासिक पास बनवाने के लिये स्वीमिंगपुल स्थित बुकिंग कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 10.30 से सायं 5 बजे तक आवेदन प्रदाय किये जा रहे हैं।
आवेदक के साथ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र व निरोगी प्रमाण पत्र संलग्न कर नगरपालिका कार्यालय स्थित आवक-जावक काउन्टर पर मय मासिक शुल्क तथा 100 रूपये तैराकी का कार्ड (मासिक पास) शुल्क जमा कराना होगा। तत्पश्चात् कार्ड उपलब्ध करवाकर कार्ड दिखाने पर स्वीमिंगपुल में प्रवेश दिया जाएगा।