NEWS: जमीन विवाद के चलते झगड़ा, हत्या का भी किया प्रयास, फिर हो गए फरार, अब मनासा पुलिस की कार्यवाही, तीनों इनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
जमीन विवाद के चलते झगड़ा, हत्या का भी किया प्रयास, फिर हो गए फरार, अब मनासा पुलिस की कार्यवाही, तीनों इनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा होली त्यौहार को शांति पुर्वक संपन्न कराने के लिये फरार आरोपियो वारंटियो की धरपकड करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा को बड़ी सफलता मिली है।
मनासा टीआई कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व में थाना मनासा के अपराध क्रमांक 543/21 धारा 323, 504, 506, 325, 307 भादवी में फरार आरोपियो रामनारायण पिता नोंदराम रावत मीणा (50), लोकेश पिता प्रहलाद रावत मीणा (19) और अनील पिता रामनारायण रावत मीणा (29) नि. ग्राम सुंडी थाना मनासा जिला नीमच को गिरफ्तार किया।
उक्त तीनो ही आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2500-2500 कुल 7500 रुपये का ईनाम घोषित था। आरोपियो द्वारा 22.12.2021 को मानसिहं पिता सब्बा बंजारा से जमीनी विवाद को लेकर के झगडा किया था।
उक्त आरोपियों की गिरफ्तार करने में सउनि भोपाल सिंह, प्रआऱ लालसिह, विजय गुनेरा, आरक्षक तेजसिंह, रमेश बैरागी, महिला आर. पुर्णिमा तिवारी और सैनिक मोहन सिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा।