BIG BREAKING: नीमच शहर में अवैध अतिक्रमण, अब जिला प्रशासन-नगर पालिका का एक्शन, यहां चला बुलडोजर, किसी ने दिया नियमों का साथ, तो कई गुमटियां गई जप्ती में, कहां हुई ये बड़ी कार्यवाही...! पढ़े खबर
नीमच शहर में अवैध अतिक्रमण
नीमच। शहर में जगह-जगह फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और नगर पालिका एक बार फिर सख्त रूप अपनाता नजर आ रहा है। आज फिर से अवैध अतिक्रमण पर नगर पालिका का बुलडोजर चला। इस कार्यवाही के चलते जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने स्वयं मौकास्थल का निरीक्षण किया। अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही जिला अस्पताल के मुख्य मार्ग पर हुई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे नगर पालिका का अमला जेसीबी और ट्रैक्टर सहित एकाएक जिला अस्पताल के समीप मुख्य मार्ग पर पहुंचा। यहां मौजूद गुमटी संचालकों ने अपनी गुमटी के अलावा भी मार्ग पर टैंट-तम्बू लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे नपा अमले ने जेसीबी की मदद से हटाया। कार्यवाही के बीच ही कुछ दुकानदारों ने स्वैच्छिक रूप से अपना अतिक्रमण हटाया, तो कुछ गुमटियां नगर पालिका ने जप्ती में लेकर कार्यालय पहुंचाई।
इसी कार्यवाही के दौरान नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन भी मौके पर पहुंचे, और मौके पर निरीक्षण किया। साथ ही शहर में मौजूद अतिक्रमण की कार्यवाही में ढीलफोल होने को लेकर नगर पालिका सीएमओं महेन्द्र वशिष्ट को जिला कलेक्टर ने फटकार भी लगाई।
बताया जा रहा है कि, जिला अस्पताल के बाहर मौजूद अतिक्रमण को हटाना इसलिएं आवश्यक था, क्योंकि इस मार्ग का निर्माण होना है, लेकिन अतिक्रमण होने के चलते मार्ग के निर्माण में रुकावटे आ रही थी। जिससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीज भी परेशान हो रहे थे। ऐसे में आज नगर पालिका ने कार्यवाही करते हुए यहां से अतिक्रमण तो हटाया ही, अब जल्द ही मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने की बात भी सामने आई है।