BIG NEWS: शंका हुई, तो बाइक सवारों को रोका, पूछताछ के बाद जोड़ी कड़ी से कड़ी, फिर बाइक चोरी पर गरोठ पुलिस का बड़ा खुलासा, कई आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

शंका हुई, तो बाइक सवारों को रोका

BIG NEWS: शंका हुई, तो बाइक सवारों को रोका, पूछताछ के बाद जोड़ी कड़ी से कड़ी, फिर बाइक चोरी पर गरोठ पुलिस का बड़ा खुलासा, कई आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। बीती दिनांक- 18 दिसंबर को मंगलम होटल के सामने वाहन चैकिंग के दोरान एक बाइक हिरो होण्डा स्पलेण्डर काले सफेद पट्टे वाली को एक व्यक्ति चलाता हुआ आया, जो पुलिस को देखकर हडबडी में अपनी बाइक घुमाने लगा। जिसे संदेह होने पर हमराह फोर्स की मदद से रोका। 

राहगीर पंचान जगदीश पिता मांगीलाल मीणा (31) निवासी बर्राखेडी, कमलेश पिता शंकरलाल गुर्जर (36) निवासी खड़ावदा रोड़ गरोठ के समक्ष नाम पता पुछते उसने अपना नाम लक्ष्मण उर्फ लच्छु पिता बापूलाल मेघवाल (20) निवासी खाईखेड़ा जुना थाना शामगढ का होना बताया। बाइक क्रमांक- एमपी.14.बीए.6462 के सबंध में पुछते कोई कागज होना नही बताया। 

उक्त बाइक को ग्राम सेमलिया रानी थाना सीतामऊ से एक माह पूर्व चुरी करके लाना बताया। गिरफ्तारी के बाद  पुछताछ में एक अन्य आरोपी फारूख पिता फकरू अजमेरी (30) निवासी गोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया। साथ ही 6 अन्य बाइक शामगढ, सीतामऊ, सुवासरा, मंदसौर से चोरी करके लाना और स्वयं के खेत पर झाडियो से जप्त किया। 

पुलिस टीम-

उक्त सराहनीय कार्य में उनि मनोज महाजन, आरक्षक किर्ती, राजेन्द्रसिह, मुख्तयार, सुनिल, पंकज, मनोहर और जोगेन्द्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।