BREAKING NEWS - मनासा PNB एटीएम में पहुंचा युवक, मौजूद बदमाशों ने बदला कार्ड,खाते से निकले रूपये हुआ ठगी का शिकार, पढ़े क्या है पूरा मामला..........
मनासा PNB एटीएम में पहुंचा युवक, मौजूद बदमाशों ने बदला कार्ड,खाते से निकले रूपये हुआ ठगी का शिकार, पढ़े क्या है पूरा मामला..........
रिपोर्ट - मनीष जोलानिया
मनासा। बुधवार को दोपहर 3:00 बजकर 56 मिनट पर मनासा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम से बदमाशों ने एक युवक का धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर दूसरे एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम से युवक के खाते से चोपन हजार रुपए निकाल लिए।
वंही मामले में जयसिंह नाथ पिता पप्पू नाथ निवासी दरगपुरा ने बताया के परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम है। जिस पर में पैसे निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर गया। और एटीएम से पैसे नही निकले इस दौरान मेरे पास खड़े युवको ने भी पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे नही निकले।
फिर मेने बैंक के अंदर जाकर तलाश की तो पता चला के तीन बदमाशों ने मेरा ध्यान भटकाकर मेरा एटीएम बदल दिया और और दूसरा देकर चले गए। इस घटना के करीब आधे घंटे के बाद मनासा के रामपूरा नाके स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से टुकड़े टुकड़े में ₹54000 निकाल लिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौका स्थल पहुंची और पंजाब नेशनल बैंक सहित आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज निकाले। वही एसबीआई बैंक के एटीएम सहित आसपास लगे सीसीटीवी केमेरे के फुटेज खंगाले। जिसमे कुछ बदमाश एटीएम बदलते हुए और पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है और आरोपियों की तलाश और पहचान की तलाश में लगी हुई है।