NEWS :मंदसौर नर्सिंग कॉलेज में छात्रों का हंगामा, बोले-एडमिशन को लेकर प्रबधन द्वारा की गई धोखाधड़ी, 2 साल से कॉलेज में पढ़ रहे, पर अब संस्था बोल रहीं एडमिशन ही नहीं,पढ़े ये खबर........

मंदसौर में नर्सिंग कॉलेज में छात्रों का हंगामा

NEWS :मंदसौर नर्सिंग कॉलेज में छात्रों का हंगामा, बोले-एडमिशन को लेकर प्रबधन द्वारा की गई धोखाधड़ी, 2 साल से कॉलेज में पढ़ रहे, पर अब संस्था बोल रहीं एडमिशन ही नहीं,पढ़े ये खबर........

मंदसौर: विवादों में रहने वाले के श्रीजी नर्सिंग कॉलेज में आज कई छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए कॉलेज प्रबंधन पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं,

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में उन्हें एडमिशन दिया गया था तब तमाम तरह के दस्तावेज जमा करवाए गए थे, लेकिन अब 2 साल बाद कॉलेज प्रबंधन ने साफ इंकार करते हुए कह दिया है, कि छात्रों का एडमिशन कॉलेज में हुआ ही नहीं है, जबकि छात्रों का कहना है कि उन्होंने भारी-भरकम फीस तो चुकाई है साथ ही अब उनके 2 साल भी बर्बाद हो गए हैं, मामले में जब श्रीजी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन से बात कर जानकारी चाही तो प्रबंधन ने बात करने से मना कर दिया,

पीड़ित छात्र विकास सिंह ने बताया कि उसने साल 2021 में श्रीजी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था इसकी फीस 80 हजार रुपए जमा करवाई थी, फीस की रसीद हमें करणीमाता नर्सिंग कॉलेज के नाम से दी गई, हमें यह बताया कि यह भी उन्हीं का है, संस्था ने पहचान पत्र श्रीजी नर्सिंग कॉलेज के नाम से दिए, वही दूसरे छात्र शुभम पाटीदार ने बताया कि उसने भी 2 साल पहले एक परिचित के जरिए एडमिशन लिया था, अब संस्था ने हाथ खड़े करते हए कह दिया हैं कि कॉलेज में उनका एडमिशन नहीं है,

फर्जीवाड़े का छात्रों के ऐसे पता चला
हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि वे एडमिशन में बाद जिला अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे, कभी-कभी बड़े डॉक्टर का इंस्पेक्शन पर आते है तो हमें बाहर कर दिया जाता है, आज भी ऐसा ही हुआ, जिला अस्पताल में डॉ. डी के शर्मा ने कुछ छात्रों को बाहर कर दिया, पूछने पर कहा कि वे स्टूडेंट नहीं है, इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने जानकारी मांगी तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए, छात्रों ने बताया कि ऐसा 1-2 छात्रों के साथ नहीं हुआ है कॉलेज में कई छात्र धोखाधड़ी के शिकार हुए है,