BIG NEWS: मूसलाधार बारिश का दौर, जिला प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर-एसपी ने किया रामपुरा क्षेत्र का औचक निरिक्षण, ग्रामीणों से चर्चा भी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

मूसलाधार बारिश का दौर, जिला प्रशासन अलर्ट

BIG NEWS: मूसलाधार बारिश का दौर, जिला प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर-एसपी ने किया रामपुरा क्षेत्र का औचक निरिक्षण, ग्रामीणों से चर्चा भी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। जिले सहित प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी अमित तोलानी ने बारिश के चलते आफत झेलने वाले ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करना और आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी रविवार को गांधी सागर क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने डैम के ऊपरी क्षेत्र में अतिवृष्टि से चम्बल नदी में पानी की अधिक आवक बढ़ने से तहसील रामपुरा के ग्राम देवरान, सोनड़ी एवं बुरावन का निरीक्षण किया। साथ ही बाढ़ राहत प्रबंधो का जायजा लिया। इसी बीच जिला कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों से चर्चा भी की, और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

कलेक्टर जैन ने बारिश को ध्यान में रखते हुए ग्राम स्तरीय अमले को सतर्क रहते हुए गांधी सागर के जल स्तर पर नजर रखने तथा जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी एसडीम एवं अन्य अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम पवन बारिया ससिहत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।