NEWS: अफजलपुर पुलिस की बड़ी रेड, बाइक पर पकड़ा अवैध शराब का जखिरा, नाहरगढ़ के कमलसिहं सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर
अफजलपुर पुलिस की बड़ी रेड, बाइक पर पकड़ा अवैध शराब का जखिरा, नाहरगढ़ के कमलसिहं सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में दिनांक 8 जून एएसपी गोतम सोंलकी, एसडीओपी नरेन्द्र सोंलकी के मार्गदर्शन और अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के नेतृत्व में मुखबीर सुचना पर ग्राम बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच दबिश दी, और कोटडामाता एवं रूपणी से अवैध मसाला शराब एवं देशी प्लेन शराब तस्करी हेतु रठाना, चिरमोलीया, नई आबादी अफजलपुर में बेचने के लिए ले जाई जा रही 6 पेटी मसाला शराब एंव परिवहन में उपयोग लाई गयी बाइक सहित जप्त की। साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी कमलसिहं पिता गोविन्द सिंह राजपुत निवासी देवरी थाना नाहरगढ को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने शराब तस्कीरी हेतु लाने वाले का नाम मोहन पिता खेमराज गायरी निवासी रूपणी चोराहा थाना नाहरगढ व दशरथ सिह राजपुत निवासी कोटडामाता के साथ देशी व मसाला शराब की पेटीया लाना स्वीकार किया। जिसके बाद मोहन गायरी के कब्जे से 140 क्वाटर देशी प्लेन व मसाला जप्त की, और दोनो आरोपी कमलसिहं एवं मोहन गायरी को माननीय न्यायाल पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया, एवं एक अन्य आरोपी दशरथ सिह राजपुत निवासी कोटडामाता मोके से फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
यह गिरफ्तार तो, यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी कमलसिहं पिता गोविन्द सिंह राजपुत निवासी ग्राम देवरी और मोहन पिता खेमराज गायरी निवासी रूपणी चोराहा, थाना नाहरगढ को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस अब मामले में आरोपी दशरथ सिह राजपुत निवासी कोटडामाता थाना नाहरगढ की तलाश में जुटी है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाहन में अफजलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार, सउनि महेश सेंगर, प्रआर राकेश सोंलकी, पंकज निगम, आरक्षक चंद्रपाल सिह, मयंक त्यागी, अरूण कुमार और चालक मोहन की सराहनीय भुमिका रही।