NEWS: मेरा गांव, मेरा मोहल्ला, मेरी अयोध्या, पूरे नीमच जिले को राममय बनाना है, दीपावली से बड़ी दीपावली मनाना है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पढ़े खबर

मेरा गांव, मेरा मोहल्ला, मेरी अयोध्या

NEWS: मेरा गांव, मेरा मोहल्ला, मेरी अयोध्या, पूरे नीमच जिले को राममय बनाना है, दीपावली से बड़ी दीपावली मनाना है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पढ़े खबर

नीमच। लगभग 500 वर्ष बाद भारत वासियों को यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि, अयोध्या में रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। यह हिंदू सहित हर धर्म के लोगों के लिए गौरव का विषय है, और इस गौरवशाली क्षण को और भी गौरवमय बनाना है मेरा गांव, मेरा मोहल्ला, मेरी बस्ती मेरी अयोध्या, हर घर श्रीराम, घर-घर श्रीराम, ऐसा वातावरण नीमच जिले में बनाना चाहिए।

यह विचार आज जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग पदाधिकारी ने कही, संघ की और से पत्रकार वार्ता का आयोजन रखा गया। जिसमे पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रचार विभाग पदाधिकारीयो ने बताया कि, अब से ही 22 जनवरी को गौरवमय दिवस मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। 

आगामी 1 जनवरी से अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश यात्रा के पश्चात अक्षत को घर-घर वितरित किया जाएगा और नीमच जिले वासियों को अपने घर अपने मोहल्ले में 22 जनवरी को भव्यता से मनाने की का निवेदन सहित प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात अप्रेल माह के बाद अयोध्या श्री रामलला के दर्शन करने के लिए आग्रह रहेगा। 

संघ पदाधिकारी ने 22 जनवरी की योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिले में मेरा गाँव, मेरा मोहल्ला, मेरी बस्ती मेरी, अयोध्या बने... प्रातः काल ग्राम के सभी घरों मंदिरों सड़कों की स्वच्छता, पानी का छिड़काव, रंगोली, बंदनवार स्वागत द्वार, पताका आदि से साजसज्जा की जाय, गांव व नगर के मंदिरों पर भजन, कीर्तन, रामायण, सुन्दर काण्ड, यज्ञ ,हवन भंडारा प्रसादी आदि कार्यक्रम करें। 

दोपहर को सभी ग्राम के बंधु /भगिनी बाल गोपाल सहित सामूहिक सार्वजनिक किसी एक मंदिर में या मोहल्ला अनुसार अलग अलग सभी मंदिरों रामजनभूमि अयोध्या के राम लाला को विराजमान कार्यक्रम को लाइव देखें, बड़ी स्क्रीन और इंटरनेट की व्यवस्था हो हर घर राम, घर घर दीवाली .... शाम को गाँव के सभी घरों में दीवाली मनाई जायें दीपक जले, पटाखे चले, हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएँ दी जायें सबके राम सबमें राम... पूरे गाँव नगर जिले का वातावरण अयोध्या जैसा बने गाँव के सभी समाजों के बंधु /भगिनी तैयारी में जुटे सभी मंदिरों में पूजा यज्ञ हवन करें सभी साथ में प्रसाद ग्रहण करें पूरे गाँव में रामराज्य की अनुभूति हो सभी आनंदित हो एकदूसरे को शुभकामनाएँ प्रेषित करें सबके राम सबके मनों में स्थापित हों यही उद्देश्य है।