ELECTION NEWS: पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड-12 में घमासान, प्रत्याशी तो कई, पर मुकाबला इनके बीच, कौन मार सकता है बाजी, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड-12 में घमासान, प्रत्याशी तो कई, पर मुकाबला इनके बीच, कौन मार सकता है बाजी, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
पिपलियामंडी। नगर परिषद में चुनावी दंगल के दौरान प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां बीजेपी-कांग्रेस पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने देखी जा रही है। इसी क्रम में भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है।
बताया जा रहा है कि, वार्ड- 12 से भाजपा से बल्लू कुरैशी मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस से सरफराज मैव प्रत्याशी है। अगर निर्दलीय प्रत्याशियों की बात की जाए, तो यहां से फिरोज मेव और इमरान मेव चुनावी दंगल में उतरे है। वहीं वार्ड की जनसंख्या करीब 810 है। जानकारों की माने, तो भाजपा से उम्मीदवारी कर रहे बल्लू यहां कांग्रेस प्रत्याशी को कांटे की टक्कर दे रहे है, और इनका समर्थन भी वार्ड क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिल रहा है।
बल्लू कुरैशी के राजनीतिक करियर की बात की जाए, तो यहं पूर्व में पिपलियामंडी नगर में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी रहें है, और वर्तमान में पिपलियामंडी नगर मंडल अध्यक्ष है। वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के कई पदों की जिम्मेदारी भी इन पर है। इसी कारण यह राजनीति के खिलाड़ी भी कहें जाते है। अगर कांग्रेस प्रत्याशी सरफराज की बात की जाए, तो यह पूर्व में जिला युवा कांग्रेस में महामंत्री, एनएसयूआई में जिला प्रभारी, पूर्व प्रर्यवेक्षक कांग्रेस कमेटी के पद पर रह चूंके है, और राजनीति के पैतरे इन्हें भी बखूबी आते है।
इसी कारण दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर वार्ड में दिखाई दे रही है। हालांकि यह सिर्फ संभावना है। वार्ड की सरकार किसके हाथों में होगी। इसका फैसला जनता के हाथों में ही है।