NEWS: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतदान में नीमच जिला रहा प्रदेश में अव्वल, तो रतलाम और राजगढ़ रहे दूसरे और तीसरे नंबर पर, जिलाधीश सहित इन अधिकारियों ने जताया आभार, पढ़े खबर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतदान में नीमच जिला रहा प्रदेश में अव्वल, तो रतलाम और राजगढ़ रहे दूसरे और तीसरे नंबर पर, जिलाधीश सहित इन अधिकारियों ने जताया आभार, पढ़े खबर
नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीनों चरणों में 89.30 फीसदी मतदान के साथ ही नीमच जिला प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा। जबकि 88.90 प्रतिशत मतदान के साथ रतलाम दूसरे और और 88.70 प्रतिशत मतदान के साथ राजगढ तीसरे नंबर पर रहा।
नीमच जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना व जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में जिला सेंस टीम द्वारा मैदानी स्तर पर मतदान के पूर्व पिछले एक माह से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया था। जिसमें रैली, मेहंदी, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया और मतदान के प्रति मैदान स्तर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी अधिकारी कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से निर्वाचन कर्तव्य का ईमानदारी से पालन किया। इसी प्रकार जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम द्वारा खंड स्तरीय कम्युनिकेशन टीमों के सहयोग से समय पर आयोग को तत्काल अपडेट जानकारी प्रेषित की गई। जिसने मतदान प्रतिशत की जानकारी तत्काल अपडेट होने से नीमच जिले के पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने की सफलता हासिल हुई।
जिला कम्युनिकेशन प्रभारी एवं महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी संजय भारद्वाज की भूमिका भी सराहनीय रही । जिले को मिली सफलता पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एडीएम सुश्री नेहा मीना और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरूप्रसाद ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये सभी के अथक परिश्रम का परिणाम है कि नीमच जिला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में 89.30 प्रतिशत मतदान के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।