NEWS: मतदाता लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़ कर ले हिस्सा, अधिक से अधिक मतदान कर अपने क्षेत्र के विकास में सहयोगी बने, विधायक दिलीप सिंह परिहार, पढ़े खबर
मतदाता लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़ कर ले हिस्सा, अधिक से अधिक मतदान कर अपने क्षेत्र के विकास में सहयोगी बने, विधायक दिलीप सिंह परिहार, पढ़े खबर
नीमच। मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के अंतर्गत 25 जून को जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद हेतु मतदान होने जा रहा है मैं क्षेत्र का विधायक होने के नाते आप सभी से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अधिक से अधिक मतदान करें जिससे आपके क्षेत्र में विकास की गति को अधिक गतिमान रखा जा सके। उक्त बात नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा कही।
उन्होंने बताया कि, वार्ड क्रमांक 4 से जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनीषा रामदयाल धाकड़ है। जिनका दो पत्ती का निशान एवं बैलट संख्या 2 है, वार्ड क्रमांक 5 से स्वर्गीय खुमान सिंह शिवाजी पूर्व विधायक के पुत्र सज्जन सिंह चौहान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं जिनका चुनाव चिन्ह तराजू एवं बेलेट संख्या 1 है , वंही वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी प्रेम सिंह राणावत (मधुबापु) है।
जिनका चुनाव चिन्ह दो पत्ती का निशान तथा बैलट संख्या दो है, आप इन्हें अपना अमूल्य मत देकर अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में जो भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर सांसद में बैठने वाले नीमच मंदसौर जावरा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा एवं राज्य सरकार के माध्यम से आपके सेवक विधायक के रुप में जिलापंचाय में विभिन्न विकासकार्यो पेयजल की उपलब्धता, रोड निर्माण, बिजली की सुचारू व्यवस्था हेतु ग्रिड एवं ट्रांसफार्मर, गांव गांव में पक्के प्रधानमंत्री आवास, जरूरतमंदों को घर-घर में निशुल्क गैस कनेक्शन, निःशुल्क खाद्यान, सोचालय निर्माण, जिले को खुले में शौचमुक्त आदि जैसे अनेक जनहितेषी काम किए है, विकास की यह श्रृंखला सतत जारी रहे इस हेतु आप भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को अपना अमूल्य मत रूपी आशीर्वाद प्रदान करें।