BIG BREAKING: चपलाना घाटी पर हादसा, दो कार और बाइक आपस में टकराई, एक की हालत गंभीर, यहां किया रेफर, पढ़े ये खबर
चपलाना घाटी पर हादसा, दो कार और बाइक आपस में टकराई, एक की हालत गंभीर, यहां किया रेफर, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलन्या
मनासा। आंत्रीमाता- मनासा रोड़ पर रविवार दोपहर चपलाना घाटी के समीप एक सड़क हादसा हुआ। यहां दो कार व एक बाइक आपस में टकरा गई।
घटना में बाइक सवार सद्दा पिता बिहारी बंजारा (60) निवासी ग्राम शिवपुरिया गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे तत्काल निजी वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उक्त व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।