BIG NEWS: जमीनी विवाद, एकमत होकर मजदूरों पर बोला था हमला, शिकायत पर सिंगोली पुलिस का एक्शन, बलवाई देवालाल को चंद घंटों में किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
जमीनी विवाद, एकमत होकर मजदूरों पर बोला था हमला, शिकायत पर सिंगोली पुलिस का एक्शन, बलवाई देवालाल को चंद घंटों में किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आर. सी. दांगी के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम द्वारा बलवाई के मुख्य आरोपी को गिरप्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 25.06.2022 को थाना सिंगोली क्षेत्र के ग्राम महाराजपुरा लालगंज स्थित भूमि पर भूस्वामी प्रदीप नागोरी के मजदूरों जगदीश पिता छीतरमल धाकड़, बंजरंग पिता श्यामलाल वैष्णव, नारायण, तेजसिंह, फतेसिंह आदि मजदूर दीवाल ठीक करने का काम कर रहे थे।
इस दौरान देवालाल पिता मोहनलाल गुर्जर निवासी गोपालपुरा बरड़ थाना डाबी राजस्थान अपने साथियों के साथ एकमत होकर आया व मारपीट करने लगा और मेड पर रखी पीकअप व मोटर साइकलों में तोडफ़ोड़ की। पीडित की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 112/22 धारा 147,148, 294, 323, 336, 427, 506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता व आरोपीगणों की शीघ्र गिरप्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर राजस्थान के बंूदी जिले के डाबी तहसील में दबिश दी गई। जहां आरोपी देवालाल पिता मोहनलाल गुर्जर 50 साल निवासी गोपालपुरा बरड़ थाना डाबी राजस्थान को गिरप्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जाकर अन्य साथियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
पूर्व में भी उक्त दोनों पक्षों के मध्य विवाद के दौरान अनावेदक देवालाल पिता मोहनलाल गुर्जर निवासी गोपलपुरा बरड़ थाना डाबी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 155/03.06.22 धारा 107,116(3) जाप्ता फौजदारी का तैयार कर तहसील न्यायालय सिंगोली में पेश किया गया था। जहां अनावेदक को आगामी 6 माह के लिए शांति व्यवस्था भंग नहीं करने हेतु 50 हजार रूपये के मुचलके पर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई थी।
बावजूद अनावेदक द्वारा बाउण्ड ओवर का उल्लघंन करते हुऐ दिनांक 25.06.2022 को उक्त घटना कारित की गई। जिस पर आरोपी देवालाल गुर्जर के विरूद्ध धारा 122 जाप्ता फौजदारी दिनांक 26.06.2022 को तैयार कर आरोपी को तहसील न्यायालय सिंगोली पेश किया गया। जहां आरोपी का जेल वारंट आगामी दिनांक 17.12.2022 तक जावद उपजेल में रखने का आदेश जारी किया गया। जिसे गिरप्तार कर उपजेल जावद बंद करने हेतु भेजा जा रहा है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 25.06.2022 को प्रदीप नागोरी के मजदूरों के वाहनों में तोडफ़ोड़ एवं मारपीट की घटना कारित करने वाले आरोपी की तत्काल गिरप्तारी की मांग को लेकर तिलस्मा चौराहा सिंगोली पर आवागमन बाधित कर चक्काजाम किया गया था। मौके पर पुलिस की समझाईश पर चक्काजाम खोला गया था। मौके पर चक्काजाम करने वाले असामजिक तत्वों को फोटोग्राफ व वीडियों से चिन्हित कर अपराध क्रमांक 113/22 धारा 341,147,188 भादवि का अपराध थाना सिंगोली मे पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दाँगी के साथ ही उनि. एस. एस. चुण्डावत, सउनि. शिवराज सिंह, प्रआ. मनोज ओझा, मप्रआ. लीना राव, आर. चेतन्य सिंह, देवीराम गुर्जर, विनय पाराशर, मदन शर्मा, रामपंगत एवं मआर. पूजा शर्मा द्वारा की गई।