BIG REPORT: सूफा सरगना इमरान ने किया माइंड वाश, असजद, मूली और आमीन की तलाश शुरू, विस्फोटक लाना-आगे ले जाना, क्या कोई बड़े खतरे की आहट !... जयपुर में धमाके की साजिश का रतलाम के पॉल्ट्रीफोम से क्या है कनेक्शन, पढ़े ये खबर
सूफा सरगना इमरान ने किया माइंड वाश, असजद, मूली और आमीन की तलाश शुरू, विस्फोटक लाना-आगे ले जाना, क्या कोई बड़े खतरे की आहट !... जयपुर में धमाके की साजिश का रतलाम के पॉल्ट्रीफोम से क्या है कनेक्शन, पढ़े ये खबर
रतलाम। राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो विस्फोटक बरामदगी में अलसूफा सरगना इमरान सहित छह आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनसे राजस्थान एटीएस जयपुर में पूछताछ कर रही है। विस्फोटक रतलाम तक लाने और यहां से आगे ले जाने में जो नेटवर्क बना, उसे बड़ा खतरा माना जा रहा है। पुलिस इसमें शामिल हर आरोपित की पहचान करने में लगी है। पूरी साजिश इमरान के पोल्ट्रीफार्म पर ही रचने की बात सामने आई। अलसूफा में सक्रिय रहे असजद, मूली व आमीन मोबाइल की भी तलाश है।
शनिवार को एटीएस से मिले इनपुट पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आमिन पटेल, आसिफ टेलर, बसारत, सलीम उर्फ हाजी, वसीम उर्फ पांडू के मकानों की सर्चिंग की। सर्चिग में क्या मिला, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे रतलाम से ही विस्फोटक सामग्री लेकर गए थे। सूफा सरगना इमरान ने ही उनका माइंड वाश किया था, और सामग्री लेकर जयपुर के लिए भेजा। पूछताछ में उन्होंने साथी आमीन फावड़ा व आमीन मोबाइल शेरानी के नाम भी बताए थे। इसके बाद पुलिस ने रतलाम से इमरान व दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लेकर राजस्थान एटीएस को सौंप दिया था, जिनसे भी पूछताछ की जा रही है।
प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आरोपित इमरान, जुबैर, आमीन फावडा, अलतमस, आमीन मोबाइल के अवैध निर्माण व इमरान के जुलवानिया स्थित पोल्ट्रीफार्म को तोड़ दिया था। गत रात में भी आनंद कालोनी व जयभारत नगर में दो लोगों के घरों पर सर्चिग की, लेकिन वे नहीं मिले। सुबह भी पुलिस ने दो-तीन मकानों की तलाशी ली। अब तक चालीस से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ की जा चुकी है।
गौरतलब है कि जयपुर-निंबाहेड़ा पुलिस ने बीती 30 मार्च को कार से विस्फोटक सामग्री ले जाते रतलाम निवासी आरोपित अलतमस, सैफूल्ला उर्फ सैफू और जुबेर को गिरफ्तार किया था। 31 मार्च को न्यायालय में पेश करने पर तीनों को आठ दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश कोर्ट ने दिए। एटीएस टीम तीनों को जयपुर ले गई, जहां अलग-अलग और कभी-कभी साथ बैठाकर भी पूछताछ की जा रही है।