WOW ! राष्ट्रीय स्तर पर UCMAS परीक्षा का आयोजन संपन्न, रतलाम की बेटी मिष्टी ने मारी बाजी, मेरिट सूचि में नाम दर्ज, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
राष्ट्रीय स्तर पर UCMAS परीक्षा का आयोजन संपन्न, रतलाम की बेटी मिष्टी ने मारी बाजी, मेरिट सूचि में नाम दर्ज, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
रतलाम। शहर की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। बेटी ने यूसिमास प्रतियोगिता में 43 वें नंबर पर मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। जिसके बाद परिजनों सहित जिले में हर्ष की लहर है, और बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरू तेज बहादुर अकादमी रतलाम में मिष्टी मालवीय कक्षा 5 की छात्रा है, और यूसिमास का कॉर्स कर रही है। इस कोर्स में विधार्थियों को 10 मिनट में 200 प्रश्नों को हल करना होता है। आमतोर पर यूसिमास की पूरे देश में संस्थाएं है। इसी को लेकर इस वर्ष यूसिमास ने राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया।
परीक्षा का आयोजन बीती 22 जनवरी को आनॅ लाइन हुआ। इसी परीक्षा में मध्य प्रदेश के लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसके परिणाम 6 फरवरी को सीधा प्रसारण के माध्यम से सामने आए, और इसी में रतलाम शहर की बेटी मिष्टी मालवीय ने बाजी मारी। इस दौरान मिष्टी ने एफ-2 केटेगिरी में 43 नंबर पर अपना नाम मेरिट सूची में दर्ज कराया। मिष्टी के मेरिट में आने पर परिजनों ने उसका मुंह मिठा कराया। अब परिजनों के साथ शहरवासियों में भी खुशी की लहर है।