OMG ! अपने घर लौटते दंपत्ति, सामने से काल बनकर आई कार, और रौंद दिया बाइक सवार परिवार को, पति-पत्नी और बेटे की मौत, मासूम बेटी लड़ रही जिंदगी की जंग, मामला- रतलाम जिले का, पढ़े खबर
अपने घर लौटते दंपत्ति, सामने से काल बनकर आई कार, और रौंद दिया बाइक सवार परिवार को, पति-पत्नी और बेटे की मौत, मासूम बेटी लड़ रही जिंदगी की जंग, मामला- रतलाम जिले का, पढ़े खबर
रतलाम। दीपावली मनाने के अगले ही दिन सूर्यग्रहण होने से हर कोई अपने-अपने घरों में ही था। इसी दौरान मंगलवार की शाम करीब 5 बजे अपने घर वापस आ रहा एक परिवार दुर्घटना की भैंट चढ़ गया। पूरा परिवार एक बाइक पर सवार होकर आ रहा था कि, काल बनकर आई कार ने उन्हें अपनी चपेट में लेकर रोंद डाला। सूर्यग्रहण की शाम हुई यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि एक मासूम अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। दुर्घटना ने एक परिवार के घर में अंधेरा ही अंधेरा कर दिया।
जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार रिंगनोद थाने के गांव मोरिया का रहने वाला था। पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में केसुराम पिता मन्नालाल (32), पत्नी नर्मदाबाई पति केशुराम (28) और 12 साल का बेटा प्रवीण पिता केशुराम है। इनके साथ बेटी शिवानी भी थी।
ये चारों उज्जैन की और से एक बाइक पर जावरा तरफ आ रहे थे। इसी दौरान जावरा-ताल रोड़ पर लालाखेड़ा फंटा के यहां जोधपुर से इंदौर तरफ जा रही कार क्रमांक आरजे.30.सीए.1384 के चालक ने इनकी बाइक को चपेट में लेकर रोंद दिया।
दीपावली पर पूरा परिवार खत्म-
इस परिवार के लिए यह दीपावली बहुत बुरी खबर लेकर आई। पूरा परिवार हंसी-खुशी बाइक से आ रहा था। उन्हें क्या पता था कि घर से कुछ ही किलोमीटर दूर एक कार उनकी जिंदगी का काल बनकर आएगी और पूरे परिवार को काल के ग्रास में समाकर चली जाएगी।
जिंदगी की जंग लड़ रही-
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां केशुराम, पत्नी नर्मदाबाई और बेटे प्रवीण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी शिवानी गंभीर घायल है जिसे जावरा से रतलाम रैफर किया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है और वह जिंदगी की जंग लड़ रही है।