BIG NEWS : महावीर जयंती पर नीमच में ये दुकाने रहेगी बंद, अगर आदेशों का किया उल्लंघन, तो होगी बड़ी कार्यवाही, गुरूवार सुबह से ही शटर रखें डाउन, पढ़े खबर
महावीर जयंती पर नीमच में ये दुकाने रहेगी बंद

नीमच। शासन के आदेशानुसार महावीर जयंती 10 अप्रैल 2025 को नगर पालिका नगरीय क्षेत्र नीमच स्थित वध शालाएं, मांस, मछली, अंडा एवं इससे तैयार होने वाली वस्तुओं से संबंधित सभी दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी एवं शहर में मांस, मछली, अंडा आदि का विक्रय पूर्णरूप से बंद रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद नीमच के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक ने बताया कि, अगर कहीं भी आदेश का उल्लंघन पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।