BIG NEWS: बाइक में बनाई खुफिया जगह, और स्मगलिंग पर निकला तस्कर, पर बीच रास्ते में मिली सीतामऊ पुलिस, फिर तलाशी में निकला काला सोना, नाहरगढ़ क्षेत्र का युवक गिरफ्तार, अब इसे ढूंढ रही खाकी, पढ़े खबर
बाइक में बनाई खुफिया जगह
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिस पर गुरूवार को मुखबीर सूचना पर गरोठ एएसपी सुश्री हेमलता कुरील व सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के नेतृत्व में सीतामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर पाटनवाला द्वारा थाने पर पदस्थ एसआई जितेन्द्र सिंह चौहान को बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। फिर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी कारूलाल के कब्जे वाली पल्सर बाइक क्रमांक- RJ.14.HQ.7398 की पेट्रोल की टंकी मे बनी स्कीम मे छिपाकर रखी कुल 4 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
गठीत टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए सेदरा करनाली फंटे से आरोपी कारूलाल पिता घनश्याम धाकड़ (39) निवासी ऐरा थाना नाहरगढ़ के कब्जे वाली पल्सर बाइक क्रमांक- RJ.14.HQ.7398 की पेट्रोल की टंकी मे बनी स्कीम मे छिपाकर रखी कुल 4 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से अफीम के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते जप्तशुदा अफीम रामकिशन पिता प्रभुलाल धाकड़ निवासी ऐरा थाना नाहरगढ़ से लेकर आना व जोधपुर तरफ देने जाना बताया है ।
आरोपियों के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक- 708/23 धारा- 8/18, 29 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम व जप्तशुदा बाइक के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य-
निरीक्षक किशोर पाटनवाला, उनि जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर सुमित यादव, आरक्षक विक्रमसिंह, नरेन्द्र सिंह, भारतसिंह बोराना, कमलपाल सिंह और सैनिक नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।