BIG NEWS: मनासा रोड़ पर नारायणगढ पुलिस मुस्तैदी, पिपलियामंडी तरफ से आती स्कॉर्पियों को रोका, तलाशी में मिला मादक पदार्थ, मौके से आसीफ और दीपक गिरफ्तार, पढ़े खबर

मनासा रोड़ पर नारायणगढ पुलिस मुस्तैदी, पिपलियामंडी तरफ से आती स्कॉर्पियों को रोका, तलाशी में मिला मादक पदार्थ, मौके से आसीफ और दीपक गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: मनासा रोड़ पर नारायणगढ पुलिस मुस्तैदी, पिपलियामंडी तरफ से आती स्कॉर्पियों को रोका, तलाशी में मिला मादक पदार्थ, मौके से आसीफ और दीपक गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। (रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर) पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी व प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। 

इस दौरान पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पिपलिया मंडी-मनासा आम रोड़ बरखेड़ा वीरपुरिया फंटे पर पिपलिया मंडी तरफ से आ रहीं स्कार्पीयो कार क्रमांक- MP.43.BD.1051 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार में 3 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 66 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला। फिर पुलिस ने कार सवारों से नाम पूछा, तो उन्होंने अपना नाम आसीफ पिता आजाद मंसुरी (22) निवासी संजीत नाका मंदसौर हाल मुकाम मल्हारगढ़ रोड़ नारायणगढ़ और दीपक पिता राधेश्याम पाटीदार (20) निवासी मंडी रोड़ गौतम नगर दलौदा होना बताया। 

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए कार और डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही आरोपी आसीफ मंसुरी और दीपक पाटीदार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि, वह उक्त डोडाचुरा सलीम निवासी मुल्तानपुरा से लाये। पुलिस ने मामले में थाना नारायणगढ पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक- 142/2022 धारा 8/15, 29 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया, और मामले को विवेचना में लिया। अब पुलिस आरोपीयों से पुछताछ कर रहीं है।

इनकी सरहानीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जादौन, उनि. मनोज महाजन, का. प्रआर पुष्पेन्द्र सिंह, आरक्षक विनित घारु, श्रवणसिंह, आशीष शुक्ला, देवेन्द्रसिंह, लाखनसिंह, नन्दकिशोर, प्रेमसिंह, जुगल किशोर, आर चा. हुकुमसिंह और FRV पायलेट शिवपालसिंह की सराहनिय भूमिका रहीं।