NEWS : कृषि मंडी में उपज की बम्पर आवक, गेट के बाहर लगी वाहनों की कतारें, पढ़े खबर
कृषि मंडी में उपज की बम्पर आवक,
निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा गेहूं, लहसून सहित कृषि जिंसों से भरे ट्रैक्टर तड़के से ही शेखावत सर्कल के चारों मुख्य सड़कों पर आ गए, और जाम की स्थिति बन गई, सोमवार रात तीन चार बजे से किसान अपना माल लेकर आए, कृषि उपज मंडी में कोई दूसरी व्यवस्था ना होने के कारण सड़क पर ही वाहन खड़े करते हैं, चारों तरफ ट्रैक्टरों की लाइन लग जाती है, और जाम की स्थिति बनी रहती है, जाम इतना बड़ा होता है, कि आने वाले जाने वाले दो पहिया वाहनों को भी निकलने की जगह नहीं मिलती है, जब तक मंडी नहीं खुलती 9 से 10 के बीच में तब तक सभी ट्रैक्टर सड़क पर ही खड़े रहते हैं,
जैसे केली, गादोला, जलिया, बांगरेड़ा मरजीवी, से आने वाले किसानों के ट्रैक्टर द्वारा बस स्टेण्ड वाले मार्ग पर, वहीं करथाना, बड़ौलीघाटा, अरनोदा, अरनिया से आने वाले किसानों के ट्रैक्टर परशुराम सर्कल वाले मार्ग, वहीं छोटीसादड़ी एवं उदयपुर रोड़ पर भी उस क्षेत्र के किसानों के ट्रैक्टर सुबह 4 बजे से ही आकर खड़े हो गए, इससे साढ़े 5 बजे तक एक बार तो जाम जैसी स्थिति बन गई, मंडी प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मिलकर ट्रैक्टरों को मंडी के अन्दर प्रवेश करवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू करवाया गया,
सोमवार को निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में गेहूं एवं लहसून की बम्पर आवक हुई, दोनों जिंसों के प्लेटफार्म पूरी तरह भर गए, किसानों 10 हजार बोरी से अधिक गेहूं व 3 हजार बोरी से अधिक लहसुन बेचने के लिए लाए थे, साथ ही ढाई हजार से अधिक बोरी पीली मक्का व इतनी ही जौ किसानों द्वारा लाई गई,