BIG NEWS: मनासा में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, नगर के इस रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, शिकायत के बाद लिया एक्शन, पढ़े खबर
मनासा में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
मनासा। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक अमले ने नगर में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे प्रशासनिक अधिकारी संसाधनों के साथ रामपुरा रोड़ स्थित नाकोड़ा रेस्टोरेंट पहुंचे। जहां अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तहसीलदार बीके मकवाना, पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जहां अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए 60 बाय 80 का प्लाट व 15 फिट रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्यवाही के दौरान मनासा थाना प्रभारी एस.के यादव, पुलिस बल और नगर परिषद कर्मचारी भी मौजूद रहें।
गौरतलब है कि, जानकारी अनुसार 2019 में ललिता बाई राधेश्याम कुशवाह द्वारा तहसील कार्यालय में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ अवैध अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमे नाकोड़ा रेस्टोरेंट के संचालक मनीष पोरवाल के पक्ष में फैसला दिया गया। शिकायतकर्ता द्वारा वर्ष 2022 में एसडीएम कार्यालय में अपील की। जिसमे शनिवार शाम 4 बजे शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाया गया व नाकोड़ा रेस्टोरेंट पर अतिक्रमण पाया गया।