BIG NEWS : शादी समारोह में हुई बड़ी घटना, डीजे के नीचे दबा बापूलाल, और हो गई दर्दनाक मौत, कई लोग घायल भी, घटना नीमच जिले के इस गांव की, विवाह की खुशियां मातम में तब्दील, पढ़े खबर

शादी समारोह में हुई बड़ी घटना, डीजे के नीचे दबा बापूलाल

BIG NEWS : शादी समारोह में हुई बड़ी घटना, डीजे के नीचे दबा बापूलाल, और हो गई दर्दनाक मौत, कई लोग घायल भी, घटना नीमच जिले के इस गांव की, विवाह की खुशियां मातम में तब्दील, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। रामपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाह समारोह में डीजे साउंड के वाहन से दबकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दूल्हे के काका बापूलाल मेघवाल के रूप में हुई है। रामपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव अरनिया ढाणी में गुरुवार को मनोहर लाल मेघवाल के यहां संजीत से बारात आई हुई थी। लड़की की शादी में आई बरात पार्टी के साथ डीजे साउण्ड का वाहन घाटी पर खड़ा था जो अचानक असंतुलित हो गया और लुढ़कते हुए भीड़ में जा गुसा, मौके पर मौजूद भीड़ में दूल्हे के काकाजी बापूलाल पिता मांगीलाल मेघवाल उम्र 45 साल निवासी देथल डीजे गाड़ी के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही घटना में 4 अन्य लोग घायल हो गए। 

जब तक लोग समझते तब तक काफी देर हो चुकी थी। आनन फानन में स्थानीय लोग बापूलाल मेघवाल को मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार देर शाम शाम 5 बजे करीब रामपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मनासा शासकीय अस्पताल में मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपर्द किया। वही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।