OMG ! शादी की शहनाईयां मातम में तब्दील, उज्जैन जा रहीं बारात में शामिल कार चम्बल नदी में गिरी, पानी में तैरता दिखा दूल्हे का साफा, कुल 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कोटा में बड़ा हादसा, पढ़े ये खबर
शादी की शहनाईयां मातम में तब्दील, उज्जैन जा रहीं बारात में शामिल कार चम्बल नदी में गिरी, पानी में तैरता दिखा दूल्हे का साफा, कुल 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कोटा में बड़ा हादसा, पढ़े ये खबर
डेस्क। कोटा में नयापुरा स्थित चंबल नदी की छोटी पुलिया से रविवार को सुबह कार नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम पहुंची, और पानी से शवों को निकाला गया। हादसे में मारे गए सभी लोग बाराती हैं। यह बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। इसमें दूल्हे अविनाश की भी मौत हो गई। दूल्हे का साफा पानी में तैरता हुआ मिला। शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया।
घटनाक्रम के अनुसार चौथ का बरवाड़ा से बारात कार व अन्य वाहनों में उज्जैन जा रही थी, और दूल्हा जिस गाड़ी में बैठा था, वह कार कोटा के नयापुरा स्थित चंबल की छोटी पुलिया से चंबल में गिर गई, और हादसा हो गया। इसमें अभी तक 9 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने बताया कि सभी शव पानी से निकाल लिए गए हैं। पुलिया से कार सीधा पानी में गिरी थी, और जहां कार गिरी वहां करीब 9 फिट पानी है।
नगर निगम के गोताखोर ने बताया कि हादसे को देखकर लगता है कि कार असंतुलित होकर नदी में गिरी है। कार को गिरते किसी ने नहीं देखा, लेकिन हादसा होने के बाद कोई व्यक्ति नदी में मछलियों को आटा डालने आया था, उसने कार को नदी में तैरते हुए देखा। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया।
जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने कहा, पीडि़त परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। मृतकों के परिजन भी मोर्चरी पहुंच गए हैं, जो गाडि़यां आगे निकल गई थी वे भी वापस आ गई हैं। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया सभी गाड़ी के नम्बरों के आधार पर मालिक से पता किया तो वाहन में बाराती सवार होने की सूचना मिली। मौके को देखकर ऐसा लगता है कि असंतुलित होकर कार नदी में गिरी है।
चंबल नदी की छोटी पुलिया से कार दुखन्तिका को लेकर स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा, हादसा होने के समय का किसी को पता नहीं है, यह घटना रात की भी हो सकती है। सुबह किसी ने कार को पानी में देखा तब पता चला।