BIG NEWS : घात लगाकर बैठे आतंकी, जैसे ही आया सेना का वाहन, तो जमकर बरसाई गोलियां, पांच जवान शहीद, तो कई घायल, अब सर्च ऑपरेशन शुरू, कहां हुआ ये बड़ा घटनाक्रम...! पढ़े खबर
घात लगाकर बैठे आतंकी, जैसे ही आया सेना का वाहन,
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में 5 आतंकी शहीद हो गए हैं। जबकि 3 जवान घायल हुए हैं। यहां आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है। सुरनकोट तहसील में बफलियाज पुलिस स्टेशन मंडी रोड पर आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया। इस घटना के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग जारी है। जारी मुठभेड़ के कारण थन्नामंडी डीकेजी बुफलियाज़ रोड बंद कर दिया गया है। साथ ही इलाके के लोगों को हिदायत दी है। कि वे ऑपरेशन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलें सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
वहीं राजौरी पुंछ नेशनल हाईवे हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया है। राजौरी के थानामंडी के डेरा की गली में 20 दिसंबर की रात से ऑप्रेशन चल रहा था। 21 दिसंबर को दोपहर 3:45 पर सेना की दो गाड़ियाँ जब सैनिकों को लेकर ऑप्रेशन एरिया में लेकर जा रही थी तभी आतंकियों ने फ़ायर किया। आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की. ये 48 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान कल शाम से इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे।
रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और मुठभेड़ जारी है।