BIG NEWS: कुकड़ेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग, कई गावों में मची अफरा-तफरी, फिर आधा दर्जन फायर ब्रिगेट पहुंची मौके पर, घंटों की मशक्कत के बाद मिली ये कामयाबी, विधायक सहित अधिकारी भी गए मौके पर, पढ़े खबर

कुकड़ेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग

BIG NEWS: कुकड़ेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग, कई गावों में मची अफरा-तफरी, फिर आधा दर्जन फायर ब्रिगेट पहुंची मौके पर, घंटों की मशक्कत के बाद मिली ये कामयाबी, विधायक सहित अधिकारी भी गए मौके पर, पढ़े खबर

मनासा। बुधवार को कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचदेवरा, करमदी, टामोटी व आसपास के गांव के जंगल में अचानक भीषण आग लग गई।हवा के वेग से तेजी से आग फैलने की सूचना पर कुकड़ेश्वर मनासा नीमच नयागांव डीकेन व रामपुरा की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए।

सूचना पर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू  ,एसडीएम पवन बारिया, वन विभाग अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गए।घंटो कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम 4 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी अनुसार अज्ञात कारणो से लगी आग जंगल में फैलती हुई पंचदेवरा गांव के चारो तरफ पहुंच गई जिस से लोगो में अफरा तफरी का माहोल बन गया। ग्रामीणों सहित फायर ब्रिगेड टीम ने घंटो  कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर पाया। आगजनी की घटना में कितना नुकसान हुआ है और कितने क्षेत्र में आग फैली है इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई हे।देर शाम तक वन विभाग अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहकर आग लगने का कारण और कितना नुकसान हुआ उसकी जानकारी जुटाने में लगे हे।

वही SDM पवन बारिया ने वन विभाग को निर्देशित किया है की जंगल क्षेत्र में आने वाले गांव के आसपास बाढ़ व घासफूस  को साफ किया जाए ताकि इस तरह की आगजनी की घटना घटित ना हो। साथ ही राजस्व विभाग, पुलिस बल और वन विभाग अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।