BIG BREAKING: बाइक की डिग्गी में भरा काला सोना, और निकल गया डिलेवरी देने, बीच में मिली सरवानिया चौकी पुलिस, मौके से तस्कर शम्भुलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

बाइक की डिग्गी में भरा काला सोना, और निकल गया डिलेवरी देने, बीच में मिली सरवानिया चौकी पुलिस, मौके से तस्कर शम्भुलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG BREAKING: बाइक की डिग्गी में भरा काला सोना, और निकल गया डिलेवरी देने, बीच में मिली सरवानिया चौकी पुलिस, मौके से तस्कर शम्भुलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथान हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल व थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली है। 

जानकारी के अनुसार टीम द्वारा दिनांक 19.2.2022 को मुखबिर सुचना पर तत्परतापुर्वक कार्यवाही करते हुए सरवानिया महाराज रोड़ पर घेराबंदी कर एक मो.सा. आरजे.09.एस.जेड.9852 के चालक शम्भुलाल पिता भुवानीराम पाटीदार के कब्जे से गाडी की डिग्गी में रखी कपडे की थैली में से 1 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की। साथ ही मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया। 

आरोपी के विरूद्ध थाना जावद पर अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, एवं अफीम के लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उ.नि. आई.के तिवारी, सउनि दयाल हाडा, लक्ष्मणसिंह चौहान, प्र.आर शंभुसिंह चौहान, आरक्षक गजेन्द्रसिंह, सावन कल्याणे, पंकज, ईश्वरसिंह और मनीष गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।