BIG NEWS: दो की जोड़ी उड़ाती वाहन, तो दो करते खरीदने का काम, फिर मैकेनिक की एंट्री, और शुरू होता अदला-बदली का खेल, नीमच जिले के हाईटैक चोरों का मंदसौर क्षेत्र में आतंक, पर अब पिपलियामंडी पुलिस ने लगाई लगाम, 15 बाइक भी बरामद, पढ़े बड़ी चोरी का खुलासा करती ये खबर

दो की जोड़ी उड़ाती वाहन, तो दो करते खरीदने का काम, फिर मैकेनिक की एंट्री, और शुरू होता अदला-बदली का खेल, नीमच जिले के हाईटैक चोरों का मंदसौर क्षेत्र में आतंक, पर अब पिपलियामंडी पुलिस ने लगाई लगाम, 15 बाइक भी बरामद, पढ़े बड़ी चोरी का खुलासा करती ये खबर

BIG NEWS: दो की जोड़ी उड़ाती वाहन, तो दो करते खरीदने का काम, फिर मैकेनिक की एंट्री, और शुरू होता अदला-बदली का खेल, नीमच जिले के हाईटैक चोरों का मंदसौर क्षेत्र में आतंक, पर अब पिपलियामंडी पुलिस ने लगाई लगाम, 15 बाइक भी बरामद, पढ़े बड़ी चोरी का खुलासा करती ये खबर

मंदसौर। जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया के निर्देश में चलाए जा रहें अभियान के तहत वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में एएसपी महेन्द्र तारणेकर के मार्गदर्शन, एसडीओपी त्रिलोकचंद्र पंवार के नेतृत्व में पिपलियामंडी थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर और पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। 

जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय होकर लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इसी में ग्राम गुड़भेली के तीन वाहन और चोरी हो गए थे। जिसकी शिकायते मिलने के बाद पुलिस टीम ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना के अधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा बाकी दो आरोपी फरार है। 

गिरफ्तार आरोपियों में से निलेश बाछड़ा और मनीष बाछड़ा वाहन चुराने का काम करते थे, और अमर सिंह बंजारा और बादल बाछड़ा उनसे वाहन को खरीदने का काम करते। फिर अकरम अपने ही गैरेज पर वाहनों को काटकर इंजन और चैचिस नंबर जहां लिखे होते थे, उन्हें पहचान के स्थान से हटा देता। फिर बाइक के सभी पार्ट्स निकाल कर अलग-अलग कर दिये जाते थे, और उन सभी बाइक के पार्ट्स को के.जी.एन ऑटो पार्ट्स मंदसौर नाका मनासा, जिला नीमच पर सादिक मिस्त्री द्वारा बेचे जाते थे।  

जानकारी में यह भी सामने आया है कि, आरोपी पहले उक्त चोर वाहन चुरा ले जाते थे, और फिर मैकेनिक द्वारा उक्त वाहनों को काटकर कलपूर्जे अलग-अलग कर लिये जाते थे। फिर उन्हीं कलपूर्जो को ऑटो पार्टस की दुकान पर बेच दिया करते या पुरानी बाइक में कलपूर्जे लगाकर उसे नई का रूप देते हुए बेचा जाता था। 

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार, तो यह फरार- 

कार्यवाही के दौरा पुलिस ने आरोपी निलेश पिता हिरालाल बाछड़ा (21), मनीष पिता अमरलाल बाछड़ा (23) निवासी सगरग्राम थाना जीरन, अमर सिंह पिता बालुराम बंजारा (27) निवासी बांगरेड़ खेड़ा, थाना मनासा, बादल पिता मुकेश बाछड़ा (24) निवासी हाड़ी पिपलिया थाना मनासा को गिरफ्तार किया। अब पुलिस फरार आरोपी सादिक पिता गफुर खां मंसूरी निवासी नूरी कॉलोनी मनासा और अकरम पिता सलीम निवासी मनासा की तलाश में जुटी है। 

इन कंपनियों की बाइक बरामद- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ब्लैक कलर की होंडा शाइन, हीरों होंडा एनएक्सजी, केटीएम डीलक्स, सिल्वर कलर की एचएफ डिलक्स, सफेद कलर की टीवीएस स्टार स्पोर्ट, हीरों स्पलेंडर, लाल कलर की हीरों एचएफ डिलक्स, ब्लैक सुपर स्पलेंडर, हीरों स्पलेंडर प्रो, दो लाल-काली एचएफ डिलक्स, सुपर स्पलेंडर, ब्लैक सुपर स्पलेंडर, ब्लु आई स्मार्ट स्पलेंडर और रॉयल एनफिल्ड बुलैट बरामद की। 

इनका सरहानीय योगदान- 

उक्त कार्यवाही के दौरान निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि राकेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, रितेश डामोर, एएसआई एम.एल वर्मा, डी.एस पंवार, एस.डी यादव, सुर्यपाल मईड़ा, बी.एल डामोर, संतोष मुनिया, प्रआर भुपेन्द्र सिंह, राजवीर यादव, अरूण मिश्रा, सुनील टेलर, पुन कणिक, आरक्षक वाजिद खान, प्रीतम सांखला, राहुल पानीवाल, कृष्णपाल सिंह, रणजीत सिंह, शांतिलाल गुर्जर, हरदेश शर्मा, प्रवीण सिंह, शैतान कछावा, अविनाश जैन, गजेन्द्र कुमार, देवेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, जितेन्द्र नागदा, महिला आरक्षक, दुर्गा कुंवर, आरक्षक चालक सुंदर सिंह एवं आरक्षक चालक धनपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।