NEWS: कांग्रेस के वरिष्ठ चन्द्रशेखर शर्मा को नीमच जिले में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त, पढ़े खबर
कांग्रेस के वरिष्ठ चन्द्रशेखर शर्मा को नीमच जिले में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त, पढ़े खबर
नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रतलाम के कांग्रेस के वरिष्ठ चन्द्र शेखर शर्मा को नीमच ज़िले का प्रभारी नियुक्त किया गया। शर्मा ने 1983 में यूथ कोऑर्डिनेटर प्रोग्राम के अंतर्गत डेढ़ महीने का दिल्ली तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात, राजस्थान के नागौर जिले का प्रभारी बनाया गया। उसके पश्चात निरंतर विभिन्न कार्य और जिम्मेदारियां प्रदेश एवं ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस से मिलती रही। जिसे निभाया, उसके बाद रतलाम में जिला कांग्रेस महामंत्री जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। जिसे बखूबी आपने निभाया।
इसी के साथ विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव ,नगर पालिका चुनाव तथा अन्य संगठन कार्य हेतु विभिन्न जिलों में प्रभार दिया गया जिसे निभाया पिछले वर्ष नगर पालिका चुनाव के समय बनखेड़ी नगर पंचायत जिला होशंगाबाद का प्रभारी बनाया गया ।संगठन चुनाव के लिए नागौर तथा प्रतापगढ़ राजस्थान दोनों का डी आर ओ बनाया गया गुजरात चुनाव में दसक्रोई विधानसभा क्षेत्र अहमदाबाद में एआईसीसी ऑब्जर्वर के रूप में काम किया तथा नीमच जिले का संगठन सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई आप एक साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक रहे।
अपने स्कूल जीवन में छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अपने गांव की आदिवासी ग्राम पंचायत गंगा खेड़ी जिला झाबुआ में उपसरपंच से जनप्रतिनिधित्व की शुरुआत 1977 में की तथा जनपद एवं सहकारिता के क्षेत्र में भी आपको चुना गया ।आपने कई विभागों में कांग्रेस सरकार के समय कई पदो पर रहकर जनता के कार्य किये ।आपने मुख्य रूप से संगठन में शुरू से काम एवं जिम्मेदारियां संभाली है,आपकी इसी कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने आपको नीमच ज़िले का प्रभार देकर नीमच की 16 मार्च को कमान सौपी।