BIG BREAKING: दो मकानों पर पड़ी बदमाशों की नजर, चोरी की बड़ी वारदातों को दिया अंजाम, आभूषण और लाखों की नगदी पर हाथ साफ, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

दो मकानों पर पड़ी बदमाशों की नजर, चोरी की बड़ी वारदातों को दिया अंजाम, आभूषण और लाखों की नगदी पर हाथ साफ, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

BIG BREAKING: दो मकानों पर पड़ी बदमाशों की नजर, चोरी की बड़ी वारदातों को दिया अंजाम, आभूषण और लाखों की नगदी पर हाथ साफ, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

(रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा-महेंद्र अहीर)

नीमच। शहर के दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। मौके से बदमाश सोने-चांदी के आभूषणों सहित लाखों रूपयें की नगदी लेकर मौके से फरार हो गए, सुबह जब घरवालों से देखा, तो उनके हौश उड़ गए, फिर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। दोनों ही चोरी की वारदात शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि बघाना थाना क्षेत्र की बालाजी कॉलोनी और स्टेशन रोड़ पर हुई है। 

यह पहली वारदात- 

बीती रात चोरों ने बालाजी कॉलोनी स्थित मकान नंबर- 50 में सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी पर हाथ साफ किया। मकान मालिक हरीश रावल ने बताया कि, उनके घर में रखी अलमारी में हार, मंगलसूत्र, कड़े, पायजेब और करीब 70 से 80 हजार रूपये कैश थे। जिसका ताला चोरों ने चटकाया, और आभूषण सहित नगदी लेकर फरार हो गए। 

यह दूसरी वारदात- 

दूसरी चोरी की वारदात स्टेशन रोड़ स्थित किराना संचालक के यहां घटी है। किराना संचालक राजेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि, परिवार के सभी सदस्य रात में घर में सौ रहे थे। उसी दौरान घर की तिसरी मंजिल पर बने लौहे के दरवाजे को बदमाशों ने रोड़ से खोला, और घर में दाखिल हुए, फिर उन्होंने अलमारी ने रखी करीब 80 हजार रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। 

चोरों ने दोनों ही जगहों पर आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ किया। जिसके बाद बघाना थाने में दोनों पक्षों की और से शिकायत की गई, और शिकायत के बाद तुंरत पुलिस एक्शन में आई, और मौके पर पहुंची है। अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।