BIG NEWS: समाज के व्यक्ति से अवैध रंगदारी, और रुपयों की मांग, नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी, शिकायत तो की, पर कार्यवाही अब तक नहीं, अब दहशत में परिवार, आज जटिया समाज ने की CSP से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन, पढ़े बबलू यादव की खबर
समाज के व्यक्ति से अवैध रंगदारी
नागदा। सीएसपी पिंटू कुमार बघेल ने मंडी थाना प्रभारी को तीन दिन के भीतर कारवाई करने के मौखिक निर्देश दिएक
कुछ दिन पूर्व जटिया समाज संघ नागदा के संरक्षक गोवर्धन लाल जटिया के पास एक नंबर से फोन आया कि मैं राजस्थान से लाला बोल रहा हूं मेरी 2 दिन के अंदर आपने मुझे 25 लाख नहीं दिए तो मैं आपके बेटे का विकेट गिरा दूंगा जिसकी शिकायत गोवर्धन लाल जटिया ने तुरंत मंडी थाने पर की जिस पर मंडी थाना प्रभारी नागदा ने विभिन्न धाराओं में दर्ज कर प्रकरण दर्ज कर लिया था लेकिन प्रकरण दर्ज करने के लगभग 15 दिन से अधिक हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसको लेकर पूरे जटिया समाज संघ नागदा में आक्रोश व्याप्त है और गोवर्धन लाल जटिया के परिवार में भय का माहौल है जिसको लेकर जटिया समाज संघ नागदा द्वारा मंगलवार दोपहर को एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा डी जी पी भोपाल व उज्जैन एसपी सचिन शर्मा के नाम एक ज्ञापन नागदा सी एस पी पिंटू कुमार बघेल को सौंपा
ज्ञापन में समाज जन द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय ताकि गोवर्धन लाल जटिया के परिवार में जो भय का माहौल है वह दूर हो सके साथ समाज जनों ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में गोवर्धन लाल जटिया व उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी साथ ही जटिया समाज के समाजजनों ने यह भी कहा कि यही 10 दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो हम चरणबद्ध आंदोलन की राह पर चल पड़ेंगे
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश जूनवाल, शांति लाल गोमे,राजेश जटिया खाचरौद,एडवोकेट रवि जटिया,राजाराम नागौर,सुरेश जाजोरिया,कन्हैया लाल नागौर,बाबूलाल नागौर,सुनील जटिया, रमेश जाजोरिया,कमल जटिया, हेमंत नागौर,शंकर लाल जटिया, मनोज जटिया, प्रकाश जटिया,सतीश डोरिया,सन्तोष जटिया,जगदीश जटिया,विनोद जाजोरिया,संजय जारवाल, सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थ