OMG ! खेत में घुसा ये खूंखार जानवर, वजन दो क्विंटल, तो लंबाई 11 फीट, जैसे ही पड़ी नजर, तो खड़े हो गए ग्रामीणों के रौंगटे, फिर वन विभाग का अमला पहुंचा मौके पर, घंटों चला रेस्क्यू..! घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
खेत में घुसा ये खूंखार जानवर,
मनासा । शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे उपवनमंडला अधिकारी मनासा एवं वन परी क्षेत्र अधिकारी मनासा को दूरभाष पर सूचना मिली कि खेडी गरासिया में भैरू पिता बग्गा बंजारा के गेहूं के खेत में विशालकाय मगरमच्छ है वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए वन्य संरक्षण दल को मौके पर भेजा।
वन्य संरक्षण दल ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पिंजरे में लिया जो कि लगभग 2 क्विंटल वजनी एवं 10 से 11 फीट लंबा था जो पूर्णतया स्वस्थ था मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में छोडा गया रेस्क्यू टीम में कैलाश वर्मा वनपाल मिट्ठू सिंह चंद्रावत वनपाल रामेश्वर तिवारी वनपाल एवं वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ का सहयोग सराहनी रहा।