NEWS : भीषण गर्मी का मौसम, और पेयजल समस्या, अब इस बड़ी तैयारी में जुटा प्रशासन, मनासा में बैठक संपन्न, विधायक मारु सहित ये अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

भीषण गर्मी का मौसम

NEWS : भीषण गर्मी का मौसम, और पेयजल समस्या, अब इस बड़ी तैयारी में जुटा प्रशासन, मनासा में बैठक संपन्न, विधायक मारु सहित ये अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

मनासा। ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट समाधान हेतु सोमवार को मनासा के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधायक अनिरुद्ध माधव मारू सहित मनासा एसडीएम पवन बारिया, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, जिला पंचायत नीमच के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, उपखंड के समस्त नगर परिषद अधिकारी, जल विभाग अधिकारी समस्त ग्राम पंचायत सचिव सरपंच मौजूद रहे। 

बैठक में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल उपलब्ध कराने में आने वाली समस्या ओर उनके निदान के बारे में चर्चा की गई। क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच को अपनी अपनी पंचायतो में पेयजल उपलब्धता और उनके समस्याओं के बारे में जानकारी दी। बैठक दौरान विधायक ने जल निगम ओर लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग को बताई हुई समस्याओं का जल्द निदान करने के निर्देश दिए। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव को पेयजल सम्बंधित समस्या मांग सुझाव गूगल शीट में आज ही दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही कई आवश्य चर्चा हुई।